Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में 9 जजों ने ली शपथ, ये कपल भी बना जज
राजस्थान उच्च न्यायालय में सोमवार को 9 नए जजों ने शपथ ग्रहण की। सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में नव नियुक्त सभी 9 जजों को मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने शपथ दिलाई। इसी के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हो गई है।

जोधपुर, जागरण ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान उच्च न्यायालय में सोमवार को 9 नए जजों ने शपथ ग्रहण की। सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में नव नियुक्त सभी 9 जजों को मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने शपथ दिलाई। इसी के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।
जजों की संख्या बढ़ जाने से अब हाईकोर्ट में काम का भार कम होगा और साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से उत्तर पश्चिम भारत को 19 जनवरी से मिलेगी राहत, जानें IMD का पूर्वानुमान
9 जजों ने ली शपथ
सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में नव नियुक्त सभी 9 जजों को मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने शपथ दिलाई। हाईकोर्ट में 3 वकील और 6 न्यायिक अधिकारी कोटे से जज नियुक्ति हुई है।
न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेन्द्र प्रकाश सोनी , अशोक कुमार जैन , योगेन्द्र कुमार पुरोहित , भुवन गोयल , प्रवीर भटनागर और आशुतोष कुमार की नियुक्ति हुई है वहीं वकील कोटे से जयपुर के गणेश राम मीणा , अनिल कुमार उपमन और जोधपुर से डॉ . नुपुर भाटी की नियुक्ति की गयी है। डॉ नूपुर पाटिल के पति जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी भी राजस्थान हाईकोर्ट में जज है।
बता दें कि राजस्थान में बतौर जज दंपति के रूप में जस्टिस महेन्द्र गोयल और उनकी पत्नी जस्टिस शुभा मेहता के बाद अब नूपुर भाटी व पुष्पेंद्र भाटी भी जज कपल के रूप में शामिल हो गए है। अब दो कपल राजस्थान में जज है और न्यायिक निर्णय लेते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: PM Modi Road Show: दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे लोग; कई नेता भी हुए शामिल
15 पद अभी भी खाली
सोमवार को 9 जजों ने शपथ ले ली। राजस्थान उच्च न्यायालय में कुल 50 जजों के पद हैं। इसमें से 9 न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद सीजे सहित कुल 35 पद भर चुके हैं। अभी भी 15 पद ऐसे हैं जिन पर किसी की नियुक्ति नहीं है, मतलब 15 पद अभी भी रिक्त हैं।
राजस्थान हाई कोर्ट में 3 महिला जज
मौजूदा समय में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ रही है। कानून और न्यायिक क्षेत्र में भी महिलाएं लगातार सामने आ रही हैं। राजस्थान हाईकोर्ट में वैसे तो महिला जजों की संख्या काफी कम है। वकील कोटे से नूपुर भाटी की जज के रूप में नियुक्ति के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट में महिला जजों की संख्या भी बढ़कर तीन हो चुकी हैं । इससे पहले यहां पर मात्र 2 महिला जज थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।