Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: भरतपुर में भयानक हादसा, कार में आग लगने से जिंदा जल गए सरकारी डॉक्टर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 06:55 AM (IST)

    राजस्थान के भरतपुर में एक सरकारी डॉक्टर अपनी कार में जिंदा जल गए। डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर (दुकान) से जा टकराई। कार से धुआं निकलने लगा। कार दुकान में फंसी होने के कारण गेट नहीं खुल पाए और उनकी कार में ही जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सवाई माधोपुर जिले के विनोद मीणा (40) के रूप में हुई है।

    Hero Image
    भरतपुर में कार में आग लगने से जिंदा जल गए सरकार डॉक्टर (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के भरतपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी डॉक्टर अपनी कार में जिंदा जल गए। डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर (दुकान) से जा टकराई। कार से धुआं निकलने लगा। कार दुकान में फंसी होने के कारण गेट नहीं खुल पाए और उनकी कार में ही जलकर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक का नाम विनोद मीणा था

    मृतक की पहचान सवाई माधोपुर जिले के विनोद मीणा (40) के रूप में हुई है, जो पिछले पांच साल से भुसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरल फिजिशियन के पद पर तैनात थे। यह घटना राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर में शनिवार को हुई।

    डायग्नोस्टिक सेंटर से टकरा गई थी कार

    उनकी पत्नी बांसवाड़ा जिले में शिक्षिका हैं और उनका डेढ़ साल का बेटा है। भुसावर एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि मीना शनिवार शाम को वियर कस्बे की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर से जा टकराई।

    फंस गए थे दरवाजे

    कार सेंटर के अंदर फंस गई, जिससे दरवाजे खोलना मुश्किल हो गया। एसएचओ ने बताया कि जैसे ही वाहन से धुआं उठने लगा, मीना ने उसे पीछे करने की कोशिश की, लेकिन कार पीछे की दीवार से टकरा गई, जिससे आग लग गई।

    कार में जलकर हुई मौत

    कुमार ने बताया कि आसपास खड़े लोगों द्वारा उसे बचाने के प्रयास के बावजूद मीणा की जलकर मौत हो गई, क्योंकि आग तेजी से भड़क उठी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों और पुलिस ने आग बुझाई।