Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरकार करेगी तैयार

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jan 2020 12:42 PM (IST)

    Rajasthan Government. राजस्थान के सरकारी काॅलेजों में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम चल रहा है।

    Rajasthan: विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरकार करेगी तैयार

    जयपुर, जेएनएन। Rajasthan Government. राजस्थान का उच्च शिक्षा विभाग सरकारी भर्तियों और विभिन्न उच्च शिक्षा पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों को तैयार करेगा। इसके लिए विशेष कोचिंग पर फोकस किया गया है। सरकार के काॅलेज शिक्षा आयुक्त खुद इसकी पढ़ाई कराएंगे। इसके लिए “कमिश्नर की क्लास“ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के सरकारी काॅलेजों में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत यू ट्यूब चैनल बना कर उस पर करीब ढाई सौ घंटे का कंटेेट डाला गया है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले करीब 60 हजार छात्र इस निशुल्क कोचिंग का फायदा उठा रहे है।

    राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विवेकानंद जयंती पर इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कुछ और नई घोषणाएं की है। उनका कहना है कि आज का समय प्रतिस्पर्द्धा का है। युवाओं को अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए मार्गदर्शन की भी विशेष रूप से आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसीलिए प्रदेश मे गुणात्मक शिक्षा के साथ ही कैरियर मार्गदर्शन पर भी हमारा विशेष ध्यान है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही फ्री कोचिंग सुविधा के अच्छे परिणाम आए है। राज्य में 150 से अधिक राजकीय महाविद्यालयों में लगभग 60 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग का लाभ मिला है।

    इसी के तहत अब प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए जयपुर में विशेष अभियान के तहत ‘कमिश्नर की क्लास’ योजना की शुरूआत होगी। इसमें काॅलेज छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओ की बेहतर तैयारी के लिए विभाग के आयुक्त स्वयं विद्यार्थियों की कक्षा लेंगे और उनसे संवाद करेंगे। भाटी ने बताया कि अब तक हम राजकीय महाविद्यालयों में ही कोचिंग की विशेष कक्षाएं चला रहे थे, लेकिन अब निजी महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये भी प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा और उनके लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं लगाई जाएंगी।

    भाटी ने विवेकानंद जयंती पर राज्य के सरकारी और निजी काॅलेजों के छात्रों के स्वास्थ्य एवं उनमें नैतिक मूल्य संबलन के लिए ‘राजस्थान हेल्दियर यूूथ एंड मोरल एजुकेशन’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बेटियों के सर्वांगीण विकास, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को केन्द्रित करते हुए महिला शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण करवाने एवं इनके माध्यम से छात्राओं की मैण्टरिंग करवाने की मंशा से ‘‘गर्ल्स एंपावरमेंट एंड मैैंटरिग कार्यक्रम’’ चलाए जाएंगे। इसके साथ ही एक कार्यक्रम सरकारी काॅलेजों के प्राचार्यों एवं वरिष्ठ फेकल्टी सदस्यों में प्रशासनिक नेतृत्व विकास एवं दक्षता बढाने के लिए ‘एडमिनिस्ट्रेटिव एफीसिएंसी एंड प्रोगेसिव लर्निंग अफर्ट’ कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। वहीं, खिलाडी तैयार करने के लिए ‘अर्जुन दृष्टि कार्यक्रम’ शुरू होगा, जिसमें राज्य स्तरीय अंतर-संभाग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 

    राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें