Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स के लिए गुड न्यूज, वीडियो और रील्स बनाने पर राजस्थान सरकार देगी 5 लाख रुपये

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 05:21 PM (IST)

    राजस्थान सरकार ने एलान किया है कि राज्य में जो भी यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स कांग्रेस पार्टी की प्रचार-प्रसार करेगी उन्हें 5 लाख दिए जाएंगे। राजस्थान सरकार का मानना है कि इस योजना के जरिया राज्य के युवाओं को फायदा मिलेगा। राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने इस योजना की सरहाना की। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा कदम होगा और इससे युवाओं को फायदा होगा।

    Hero Image
    जो भी यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स कांग्रेस पार्टी की प्रचार-प्रसार करेगी, उन्हें 5 लाख देगी राजस्थान सरकार।

    जयपुर, एएनआइ। इस साल के अंतिम महीने में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाल हैं। चुनाव को लेकर राज्य की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। आज के दौर में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण जरिया बना चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच राजस्थान सरकार ने एलान किया है कि जो भी यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स राज्य सरकार यानी कांग्रेस पार्टी की प्रचार-प्रसार करेंगे, उन्हें 5 लाख दिए जाएंगे। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना जारी करते हुए ये बात कही गई। 

    राजस्थान सरकार का मानना है कि इस योजना के जरिए देश के युवाओं को फायदा मिलेगा। बता दें कि पार्टी के मुताबिक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्मों पर विज्ञापन दिए जाएंगे। विज्ञापन के जरिए कांग्रेस पार्टी अपनी बात जनता तक पहुंचाने वाली है।

    युवाओं को मिलेगा फायदा: प्रताप खाचरियावास

    राजस्थान सरकार की इस योजना को लेकर राज्य में काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने इस योजना की सरहाना की। उन्होंने कहा," "यह एक बहुत अच्छा निर्णय है। सरकार के सभी निर्णय युवाओं को बढ़ावा देने वाले हैं। यह एक बड़ा कदम होगा और इससे युवाओं को फायदा होगा।"

    अधिकारियों ने कहा कि डीआईपीआर जल्द ही ऐसे प्रभावशाली लोगों का पैनल बनाएगा और प्रक्रिया एक या दो सप्ताह में शुरू हो जाएगी। डीआईपीआर ने फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर प्रभावशाली लोगों के लिए चार श्रेणियां तैयार की हैं, जिसमें फॉलोअर्स के छह महीने के इतिहास का मूल्यांकन किया जा रहा है।

    • पहली श्रेणी- कम से कम 10 लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर
    • दूसरी श्रेणी - लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर
    • तीसरी श्रेणी - 1 लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर
    • चौथी श्रेणी में- 10,000 सबस्क्राइबर या फॉलोअर वाले इन्फ्लुएंसरों को रखा गया है

    किस श्रेणी वालों को कितने मिलेंगे पैसे?

    • पहली श्रेणी में शामिल इन्फ्लुएंसरों को 5 लाख रुपये महीना मिलेंगे।
    • दूसरी श्रेणी वालों को 2 लाख रुपये मिलेंगे
    • तीसरी श्रेणी वालों को 50,000 रुपये मिलेंगे
    • चौथी श्रेणी वालों को 10,000 रुपये मिलेंगे