Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में होगा राइजिंग राजस्थान समिट, शैलेष लोढ़ा समेत कई हस्तियां होंगी शामिल; 9 से 11 दिसंबर तक आयोजन

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 05:54 PM (IST)

    जयपुर में 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुल 12 सत्रों का आयोजन होगा। इसमें से एक सत्र पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इसमें अभिनेता शैलेष लोढ़ा अभिनेता नकुल मेहता इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक पुनीत चटवाल समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

    Hero Image
    राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का जयपुर में होगा आयोजन (फोटो: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होने जा रहा है। इसके आयोजन से राज्य सरकार प्रदेश में निवेश बढ़ाने का प्रयास करेगी। अब तक करीब 25 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिट में कई दिग्गज भी शामिल होंगे। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के सीईओ पुनीत चटवाल, इज माय ट्रिप के फाउंडर रिकांत पिट्टी,प्लैनेट एबल्ड की फाउंडर नेहा अरोड़ा, कवि और अभिनेता शैलेष लोढ़ा और अभिनेता नकुल मेहता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

    पर्यटन पर होगा विशेष सेशन

    राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में विभिन्न विषयों पर 12 सेशन का आयोजन होगा। इसमें से एक सेशन पर्यटन क्षेत्र के लिए भी आयोजित होगा। इस सेशन का थीम 'एम्ब्रेसिंग डायवर्सिटी: प्रमोटिंग इन्क्लूसिव टूरिज्म' रखा गया है।

    सत्र में पर्यटन क्षेत्र को बूस्ट देने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी। कुलिनरी टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन और मनोरंजक पर्यटन में विस्तार, पर्यटन के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना, पर्यटन क्षेत्र में तकनीक का प्रयोग बढ़ाना और किफायती एवं सुलभ पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner