Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान सरकार ने 3 अप्रैल सार्वजनिक अवकाश किया घोषित, अब 4 तारीख को होगी बोर्ड की परीक्षाएं

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 10:13 PM (IST)

    संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के संत्राक विद्यालय कल बुधवार से आगामी 30 मार्च तक बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक पर निःशुल्क भर सकेंगे। (जागरण- फोटो)

    Hero Image
    संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

    अजमेर, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार द्वारा 3 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के कारण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस दिन पूर्व घोषित परीक्षायें अब 4 अप्रैल मंगलवार को आयोजित की जायेंगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने बताया कि तीन अप्रेल को पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार सैकण्डरी स्तर पर गणित और सीनियर सैकण्डरी स्तर पर कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस विषय की परीक्षा का आयोजन होना था, जो अब मंगलवार 4 अप्रेल को आयोजित की जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया

    संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के संत्राक विद्यालय कल बुधवार से आगामी 30 मार्च तक बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक पर निःशुल्क भर सकेंगे।

    6 अप्रैल तक पचास रुपये प्रति परीक्षार्थी

    निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के पष्चात् कोई त्रुटि सुधार आगामी 6 अप्रैल तक पचास रुपये प्रति परीक्षार्थी (सम्पूर्ण विषय) और अधिकतम पांच हजार रुपये प्रतिविद्यालय प्रतिपरीक्षा के साथ किया जा सकेगा। इसके पष्चात् 13 अप्रेल तक दुगुने विलम्ब शुल्क सौ रुपये प्रति परीक्षार्थी (सम्पूर्ण विषय) अधिकतम दस हजार रुपये प्रतिविद्यालय प्रति परीक्षाई-मित्र पर जमा कर ऑनलाईन सत्रांक भरने अथवा संषोधन किया जा सकेगा।