Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: इंदिरा रसोई योजना का नाम अब हुआ श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, सरकार ने जारी किया आदेश

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 12:10 AM (IST)

    राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब इसका असर राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी दिखने लगा है।पूर्व की अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं में से एक इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर वर्तमान की भजनलाल सरकार ने श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है। राज्य सरकार ने योजना की समीक्षा की थी और इंदिरा रसोई योजना का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने के आदेश जारी कर दिए।

    Hero Image
    इंदिरा रसोई योजना का नाम अब हुआ श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना। फाइल फोटो।

    एएनआई, जयपुर। Shri Annapurna Rasoi Yojana: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब इसका असर राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी दिखने लगा है। पूर्व की अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं में से एक 'इंदिरा रसोई योजना' का नाम बदलकर वर्तमान की भजनलाल सरकार ने 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होर्डिंग और ऑनलाइन पोर्टल पर भी बदलेगा नाम

    मालूम हो कि राज्य सरकार ने योजना की समीक्षा की थी और इंदिरा रसोई योजना का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने के आदेश जारी कर दिए। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस योजना से जुड़े सभी होर्डिंग और ऑनलाइन पोर्टल पर भी नाम बदला जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः राजस्थान में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का हुआ तबादला

    यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 'कांग्रेस की हार से लें सीख...', राजस्थान के विधायकों को PM मोदी ने दिया गुरु मंत्र