Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: चौथी कक्षा के छात्र अर्जुन ने नॉनस्टॉप सुनाये 50 जिलों के नाम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी शाबासी

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 10:09 PM (IST)

    उदयपुर जिले की मावली तहसील के खेमपुर गांव का चौथी कक्षा का छात्र अर्जुन गाडरी पूरे क्षेत्र का हीरो बन गया है। उसने राजस्थान में नये घोषित 19 जिलों सहि ...और पढ़ें

    Hero Image
    चौथी कक्षा के छात्र अर्जुन ने नॉनस्टॉप सुनाये 50 जिलों के नाम।

    राज्य ब्यूरो, उदयपुर। उदयपुर जिले की मावली तहसील के खेमपुर गांव का चौथी कक्षा का छात्र अर्जुन गाडरी पूरे क्षेत्र का हीरो बन गया है। उसने राजस्थान में नये घोषित 19 जिलों सहित सभी 50 जिलों के नाम नॉनस्टॉप क्या सुनाए, उसका वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो सीएम अशोक गहलोत तक भी पहुंच गया। सीएम इतना खुश हुए कि उन्होंने मंगलवार को वीडियो कॉल पर बच्चे से बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम गहलोत ने जब उससे पूछा कि बड़े होकर क्या बनोगे तब बच्चे ने जवाब दिया कि शिक्षक, तब सीएम ने उसे शुभकामनाएं दीं और एक बार फिर से जिलों के नाम सुनाने को कहा। बच्चे ने नॉनस्टॉप नाम सुनाए तो सीएम ने फिर से शाबासी दी। सीएम ने एसडीएम मावली श्रीकांत व्यास से बच्चे के परिवार की स्थिति जानी। सीएम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

    चौथी कक्षा का अर्जुन खेमपुर के आलोकदीप स्कूल का छात्र है। उसका वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम मावली श्रीकांत व्यास मंगलवार को स्कूल पहुंचे। उनके जरिये मुख्यमंत्री गहलोत ने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की। इस अवसर पर पीईईओ जगदीश चंद्र पालीवाल, आलोकदीप के संस्थापक लालूराम गाडरी, संस्था प्रधान यशोदा वैरागी, छात्र अर्जुन की माता चंदा गाडरी आदि भी मौजूद थे।