Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: झालावाड़ में कुएं में तैरता मिला महिला और उसके बेटे का शव, पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 12:00 AM (IST)

    जस्थान के झालावाड़ जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। झालावाड़ जिले में मंगलवार को एक महिला और उसके बच्चे का शव कुएं में पड़ा मिला है। मृतक महिला के माता-पिता की शिकायत पर उसके फरार पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    Rajasthan News: झालावाड़ में कुएं में तैरता मिला महिला और उसके बेटे का शव (फोटो प्रतिकात्मक)

    कोटा, एजेंसी। राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। झालावाड़ जिले में मंगलवार को एक महिला और उसके बच्चे का शव कुएं में पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि महिला के बच्चे का शव उसकी कमर से बंधा हुआ था और दोनों शव एक कुएं के अंदर पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश की रहने वाली थी मृतक महिला रेखा कुमारी

    रायपुर थाने के एसएचओ भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि मृतक महिला के माता-पिता की शिकायत पर उसके फरार पति रामविलास डांगी के खिलाफ हत्या और क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश की रहने वाली रेखा कुमारी (23) और उनके बेटे कार्तिक (3) के रूप में हुई है।

    कुएं में तैरते हुए मिले दोनों शव

    दरअसल, पुलिस को घटना की सूचना बजरंगपुरा गांव से तब मिली, जब महिला के ससुराल वालों ने कुएं में शवों को तैरता हुआ देखा। परिवार ने पुलिस को बताया कि रेखा, रामविलास और उनका बेटा दूर रहते थे और पिछले कुछ दिनों से गांव में नहीं दिख रहे थे।

    पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया केस

    एसएचओ भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि रेखा के माता-पिता की शिकायत पर रामविलास के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 (ए) (महिलाओं का उत्पीड़न), 302 (हत्या) और 304 (बी) (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को महिला के माता-पिता को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।