Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhilwara: नाबालिग से दुष्कर्म कर भट्टी में शव जलाने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, BJP ने गहलोत सरकार को घेरा

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 07:34 PM (IST)

    राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के नरसिंगपुरा गांव में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। राज्य सरकार ने नाबालिग के स्वजनों को दस लाख रूपये की आर्थिक मदद और इंदिरा आवास योजना में घर देने की बात कही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने ढ़ाई लाख रूपये मृतक बच्ची के स्वजनों को दिए हैं।

    Hero Image
    भीलवाड़ा जिले में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के नरसिंगपुरा गांव में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव भट्टी में जलाने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में दो सगे भाई हैं। दो महिलाओं सहित पांच आरोपित फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल केस स्कीम में शामिल हुआ मामला 

    राज्य सरकार ने नाबालिग के स्वजनों को दस लाख रूपये की आर्थिक मदद और इंदिरा आवास योजना में घर देने की बात कही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने खुद की तरफ से ढ़ाई लाख रूपये मृतक बच्ची के स्वजनों को दिए हैं। पुलिस ने इस मामले को स्पेशल केस स्कीम में शामिल किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलक्टर को आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    राजस्थानियों का दर्द और बढ़ाने वाली वारदात: गजेंद्र सिंह शेखावत

    उधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा,"गहलोत सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नाबालिग के अवशेष भट्टी से प्राप्त होना बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित राजस्थानियों का दर्द और बढ़ाने वाली वारदात है।"

    पुलिस प्रशासन के प्रति जनआक्रोश बढ़ता जा रहा है। सीएम गहलोत केवल आंकड़े कम दिखाने के जुगत में लगे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर ने सीएम गहलोत से इस्तीफा मांगते हुए कहा,प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।भाजपा ने पूर्व मंत्री अनिता भदेल की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित की है। कमेटी शुक्रवार को नाबालिग के गांव पहुंची ।

    पुलिस का दावा

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न स्तर पर जांच कर इस मामले में आरोपित कान्हा (21),कालू (25 ), संजय (20) और पप्पू (35) को गिरफ्तार किया है। इनमें कालू और कान्हा दोनों सगे भाई हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि चारों ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। इस बात की जानकारी आरोपितों को स्वजनों को मिली तो उन्होंने नाबालिग से पहले तो मारपीट की और फिर गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

    हत्या के बाद पहचान छीपाने के लिए नाबालिग का एक हाथा कोयला बनाने की भट्टी में डाल दिया और शव का शेष हिस्सा पास ही नदी में फेंक दिया।आरोपितों का सहयोग करने वाले स्वजनों में दो महिला सहित पांच लोग अभी फरार हैं । जिस खेत पर यह वारदात हुई उसे नाबालिग के पिता ने दो साल के लिए कोयले बनाने वालों को किराये पर दिया था।

    नाबालिग का बाल विवाह हुआ था

    जानकारी के अनुसार जांच टीम ने भट्टी से करीब तीन सौ किलोग्राम से ज्यादा राख व कोयलों को बाहर निकाला । उसे छानने के बाद छह घंटे तक एक-एक कोयले को छांटकर नाबालिग के हाथ के कई टुकड़ों को ढूंढकर बाहर निकाला गया।

    इससे पहले बुधवार रात को जब भट्टी में पानी डालकर आग बुझाई गई तो दहकते कोयलों के बीच नाबालिग का अधजला हाथ और चांदी का कड़ा निकला था। ग्रामीणों के अनुसार नाबालिग का 11 साल की उम्र में ही बाल विवाह हो गया था। उसका ससुराल उसी के गांव में ही है।