Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIVE Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 212 नए मामले, 6227 संक्रमित; 151 की मौत

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2020 10:49 PM (IST)

    Rajasthan Coronavirus News Update प्रदेश में अब तक 3422 रिकवर हो चुके। वहीं 3041 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

    LIVE Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 212 नए मामले, 6227 संक्रमित; 151 की मौत

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के 33 में से 32 जिले कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गए हैं। प्रदेश में गुरुवार को 212 नए पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 4 लोगों की मौत हुई। अब तक 151 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं, अब तक 6227 पॉजिटिव केस मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके बताया कि यह बहुत संतोष की बात है कि राजस्थान कोरोना मरीजों में 57 फीसद की रिकवरी रेट के साथ सभी राज्यों में शीर्ष पर है। प्रदेश में अब तक 3422 रिकवर हो चुके। वहीं, 3041 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। पिछले एक सप्ताह में महाराष्ट्र व गुजरात सहित अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के कारण प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़ा है। 2 हजार पॉजिटिव केस प्रवासियों के हैं।

    उधर, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के जिन जिलों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या अधिक है । वहां क्वारंटीन व्यवस्थाएं पुख्ता रखी जाएं।बाहर से आए लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन किया जाए। होम क्वारेंटीन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वारंटीन में भेज दिया जाए।

    आयुष इम्युनिटी बूस्तर वितरित होगा

    चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को आयुर्वेदिक मेन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा तैयार किया गया इम्युनिटी बुस्टर बिक्री के लिए जारी किया। इसमें गिलोय, हल्दी, पीपल, दालचीनी, अश्वगंधा, नीम, सौंठ, काली मिर्च व तुलसी जैसी औषधियां शामिल की गई है।

    जिलावार पीड़ितों का आंकड़ा

    प्रदेश में सबसे अधिक 1686 पीड़ित जयपुर में मिले हैं। जोधपुर में 1142, अजमेर में 273, अलवर में 40, बांसवाड़ा में 75, बांरा में 5, बाड़मेर में 56, भरतपुर में 130, भीलवाड़ा में 92, बीकानेर में 71, चित्तौड़गढ़ में 168, चूरू में 60, दौसा में 39, धौलपुर में 28,डूंगरपुर में 275,गंगानगर में 1,हनुमानगढ़ में 14,जैसलनमेर में 61,जालौर में 130,झालावाड़ में 52,झुंझुनूं में 71,करौली में 10,कोटा में 339,नागौर में 229,पालीमें 227,प्रतापगढ़ में 7,राजसमंद में 68,सवाईमाधोपुर में 17,सीकर में 68,सिरोही में 77,टोंक में 156 व उदयपुर में 433 पॉजिटिव मिले हैं । दिल्ली से जोधपुर लाए गए बीएसएफ के 50 जवानों के साथ ही ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग पॉजिटिव मिले थे । ये सभी ठीक हो गए ।