Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Coronavirus effect: कुशलगढ़ ने बढ़ाई चिंता, बांसवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई बारह

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2020 09:37 AM (IST)

    राजस्थान संभाग के आदिवासी जिले बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में दिनों-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को यहां के दो और व्यक्ति ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajasthan Coronavirus effect: कुशलगढ़ ने बढ़ाई चिंता, बांसवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई बारह

    उदयपुर, जागरण संवाददाता।। राजस्थान संभाग के आदिवासी जिले बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में दिनों-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को यहां के दो और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर बारह हो गई है, जबकि जिले के अन्य क्षेत्र अभी तक सुरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में कोरोना संक्रमण पर काबू पाए जाने के लिए उदयपुर से गई चिकित्सकीय टीम अब तक पचास हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है। इनमें से तीस हजार से अधिक होम क्वारेनटाइन हैं। जबकि विदेश से आए 339 लोगों का होम क्वारेनटाइन पूरा हो चुका है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कुशलगढ़ में जारी कर्फ्यू को और भी सख्ती से लागू कर दिया गया है। अभी तक वहां दूध, सब्जी तथा दवाई के अलावा अन्य आवश्यक सामान लाए जाने के लिए दो घंटे के लिए छूट थी, उसे भी बंद कर दिया गया है। अब यहां केवल सरकारी एजेंसी तथा जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त संस्था ही आवश्यक सामान घरों तक उपलब्ध कराएगी।

    बांसवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार का कहना है कि कुशलगढ़ के 160 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की गई। जिनमें से बारह पॉजीटिव पाए गए, जबकि 146 नैगेटिव रहे। दो संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार सुबह तक मिलने की उम्मीद है। बताया गया कि कुशलगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज से आई चिकित्सकीय टीम स्क्रीनिंग में जुटी हुई है। पिछले तीन दिन में इस टीम ने पचास हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की।

    उदयपुर से गए टीम को नेतृत्व कर रहे डॉ. कमलेश बामनिया का कहना है कि अब तक चुप्पी साधे बोहरा समुदाय के लोग सच्चाई बताने लगे हैं। सभी संक्रमित बोहरा समुदाय के हैं और मार्च में यहां बोहरा समुदाय के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें विदेश से आए कई लोगों ने भाग लिया। जिला प्रशासन ने यहां आवासीय स्कूलों को अधिकृत कर लिया है। संदिग्धों को क्वारेनटाइन करने के लिए नवकार गार्डन में तैयारी की गई है, जहां बीस कमरे मौजूद हैं। 

    राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें