Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Politics: पायलट विवाद के बीच एक्शन में अशोक गहलोत, कांग्रेसी विधायकों को दिया ये टास्क

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 02:25 PM (IST)

    राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जमीनी स्तर पर फीडबैक लेने के लिए अपने विधायकों के साथ वन-टू-वन संवाद शुरू किया है।

    Hero Image
    Rajasthan Politics: पायलट विवाद के बीच एक्शन में अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

    जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जमीनी स्तर पर फीडबैक लेने के लिए अपने विधायकों के साथ 'वन-टू-वन' संवाद शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने की 'वन-टू-वन' संवाद की शुरुआत

    दरअसल, कांग्रेस के 'वन-टू-वन' संवाद के पहले दिन की शुरुआत अजमेर और जोधपुर के विधायकों से हुई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के नए कार्यालय में विधायकों से बातचीत की।

    सरकार की योजनाओं और अन्य मुद्दों पर लिया जाएगा फीडबैक

    पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस पहल का मकसद पार्टी और उसके समर्थक विधायकों से सरकार की योजनाओं और अन्य मुद्दों पर फीडबैक लेना है। बैठक में पहुंचे पूर्व मंत्री और केकड़ी विधायक रघु शर्मा ने कहा कि चुनाव का साल है, हर पार्टी चुनाव की तैयारी करती है। कांग्रेस और अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, जोधपुर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और पाली के समर्थक विधायक आज संवाद में शामिल हुए हैं। जबकि मंगलवार को उदयपुर, भरतपुर और कोटा के विधायक अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

    एक दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन

    कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगी, जिसमें पार्टी पदाधिकारी और विधायक हिस्सा लेंगे। जबकि बीकानेर और जयपुर के साथ संवाद कार्यक्रम गुरुवार को होगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों से सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी विधायकों के साथ वन-टू-वन संवाद कर रहे हैं। ताकि चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी पकड़ को मजबूत कर सके।