Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के सीएम की सुरक्षा में चूक, काफिले में अचानक घुसे कांग्रेस नेता; पुलिस में हड़कंप

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में फिर चूक हुई। बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री के काफिले में कांग्रेस नेता घुस गए। उनके हाथों में भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ तख्तियां थीं जिन पर तिरंगे के अपमान का आरोप था। कांग्रेसियों के काफिले में घुसने से पुलिस में हड़कंप मच गया और उन्हें बाहर निकाला गया।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sat, 17 May 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री के काफिले में कांग्रेस नेता घुस गए।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में शनिवार को फिर चूक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 मई की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीकानेर पहुंचे सीएम के काफिले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित तीन कांग्रेस नेता घुस गए। उनके हाथों में भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ तख्तियां थीं, जिन पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में हड़कंप मचा

    इस दौरान कुछ कांग्रेसी मध्य प्रदेश के नेताओं की तस्वीरें लिए खड़े थे। अचानक कांग्रेसियों के काफिले में घुसने से पुलिस में हड़कंप मच गया और उन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सीएम की सीकर यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।

    यह भी पढ़ें: होटल के डिस्प्ले बोर्ड पर कन्नड़ लोगों के खिलाफ टिप्पणी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो; पुलिस ने दर्ज की FIR