Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजस्थान में गैंगस्टर आया तो वापस नहीं जाएगा' राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की बड़ी चेतावनी

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अन्य राज्यों से गैंगस्टर आते थे और व्यापारियों को धमका कर चले जाते थे। उन्होंने कहा पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 भर्ती परीक्षाओं में से 19 परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए थे। कांग्रेस सरकार में उच्च स्तर पर मिलीभगत से पर्चे लीक होते थे। लेकिन अब राजस्थान में काई पर्चा लीक नहीं होगा।

    Hero Image
    राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की बड़ी चेतावनी (Image: ANI)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अन्य राज्यों से गैंगस्टर आते थे और व्यापारियों को धमका कर चले जाते थे। लेकिन अब यहां गैंगस्टर के खिलाफ कानून सख्ती करेगा। अब अगर कोई गैंगस्टर आया तो वापस नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान शांति और भक्ति का प्रदेश है। यहां गैंगस्टरर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। सरकार ने एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाई है। उन्होंने कहा, पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 भर्ती परीक्षाओं में से 19 परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए थे।

    राजस्थान में काई पर्चा लीक नहीं होगा

    कांग्रेस सरकार में उच्च स्तर पर मिलीभगत से पर्चे लीक होते थे। लेकिन अब राजस्थान में काई पर्चा लीक नहीं होगा। सरकार नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त है। पर्चे लीक और नकल करने वालों को जेल भेजा जा रहा है। सीएम शर्मा बुधवार को दौसा संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को जन्म दिया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पंजे ने देश को गंजा किया है।

    उधर जोधपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक जनसभा में कहा,कांग्रेस के नेतृत्व का इंडिया गठबंधन कौरव सेना है। उन्होंने कहा,लोकसभा चुनाव महाभारत के युद्ध जैसा है। इंडिया गठबंधन कौरव सेना और दूसरी तरफ पांडव सेना भाजपा है।

    यह भी पढ़ें:  'आतंकी घटना पर बालाकोट और उरी जैसा जवाब', जयशंकर ने सीमापार आतंकवाद पर की खुलकर बात

    यह भी पढ़ें: RHC Recruitment 2024: राजस्थान उच्च न्यायालय कर रहा है 222 सिविल जज की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन 8 मई तक