Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, दौसा की सालावास जेल से आई कॉल; पुलिस ने क्या कहा?

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 09:20 PM (IST)

    राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली। जयपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कॉल के माध्यम से यह धमकी दी गई है। आरोपी की पहचान पश्चि ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शनिवार देर रात करीब दो बजे फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल जयपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में की गई थी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि कॉल दौसा के सालावास स्थित विशिष्ट जेल से की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज नहीं दूंगा', यूपी के सियासी घटनाक्रम पर बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

    जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि रात में ही जेल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस को धमकी देने वाले के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है। आरोपित दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) निवासी नीमो दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी क्यों दी? इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: कार में 50 सीटें, वजन 3 किलो से कम! CAG की रिपोर्ट में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़े का खुलासा