Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Violence: सीएम अशोक गहलोत बोले, देश में अविश्वास का माहौल

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 03:11 PM (IST)

    Rajasthan CM Ashok Gehlot. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली में जो माहौल है उसे लेकर देश भर में चिंतन हो रहा है। चिंता का विषय बना हुआ है।

    Delhi Violence: सीएम अशोक गहलोत बोले, देश में अविश्वास का माहौल

    अजमेर, जेएनएन। Rajasthan CM Ashok Gehlot. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास आरोप लगाना ही काम रह गया है। राजस्थान सरकार आरोपों पर ध्यान नहीं देती। सरकार अपना ध्यान इस पर लगा रही है कि सरकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ कैसे पहुंचाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम अशोक गहलोत रविवार को अजमेर में मीडिया से बात कर रहे थे। वे यहां कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी की ओर से भेजी चादर ख्वाजा गरीब नवाज़ की मजार पर पेश करने स्वयं हाजिर हुए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो माहौल है, उसे लेकर देश भर में चिंतन हो रहा है। चिंता का विषय बना हुआ है। गहलोत ने कहा कि यह आज की बात नहीं गत तीन माह से अविश्वास का माहौल है। देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। केंद्र सरकार के नेताओं को सिर्फ आरोप लगाना ही काम रह गया है। वे जैसा कहते हैं प्रदेश के नेता वैसा ही करें, यह उनकी मजबूरी भी है।

    एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। निरोगी राजस्थान बनाने की सभी कोशिश जारी है। निशुल्क दवाओं का वितरण हो या आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना में उपचार हो। लोगों को चिकित्सा लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का अपने काम पर फोकस है। इस दौरान डिप्टी सीएम सचिन पायलट व अन्य उपस्थित थे।

    गौरतलब है कि गत दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि आर्थिक मोर्चे पर देश के ज्यादातर राज्यों की हालत खराब है। हमने तो फिर भी बेहतर प्रबंधन कर रखा है। हमने देश और प्रदेश की बहुत कठिन आर्थिक परिस्थितियों में भी शानदार बजट पेश किया है। इस बजट का प्रदेश के सभी वर्गों ने बहुत स्वागत किया है। उन्होंने राजस्थान की बड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा और भाजपा के नेताओं से कहा कि वे केंद्र सरकार पर दबाव बनाने में सहयोग करें।

    राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें