Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan By Election 2024 result latest News: राजस्थान उपचुनाव में BJP का डंका, 7 में से 5 सीटें जीतीं

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:38 PM (IST)

    Rajasthan bypoll results 2024 राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। खींवसर झुंझुनू सलूंबर देवली-उनिया और रामगढ़ क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajasthan By Election 2024 result latest News: आज तय हुई 69 उम्मीवारों की किस्मत

    Rajasthan Upchunav result: राजस्थान में विधानसभा (Rajasthan bypoll results) की 7 सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को पूरा हुआ। अब 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ का विधानसभा उपचुनाव बीजेपी जीत गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दौसा में कांग्रेस ने जीत हासिल की है, दौसा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा थे और कांग्रेस ने डीसी बैरवा को मैदान में उतारा था। साथ ही चौरासी से BAP को बढ़त मिली है। इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा, खींवसार, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत हुआ। सबसे कम दौसा में( 55.63 प्रतिशत) मतदान हुआ।

    आज कुल 69 प्रत्याशियों (Rajasthan By Election 2024) की किस्मत का फैसला हो गया है। इस दंगल में भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी के साथ कुछ अन्य दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे थे। हॉट सीट खींवसर और दौसा के नतीजों पर सबकी नजर थी।

    दौसा में किस-किस के बीच थी टक्कर?

    झुंझुनू विधानसभा (Jhunjhunu By Poll Result) से बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र भांबू हैं। वहीं कांग्रेस ने अमित ओला को मौका दिया था। दौसा (Dausa By Poll Result) सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा हैं वहीं कांग्रेस ने डीसी बैरवा को मैदान में उतारा था। देवली-उनियारा विधानसभा से कांग्रेस ने केसी मीणा, बीजेपी ने राजेन्द्र गुर्जर को मैदान में उतारा था। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी मैदान में थे।

    जानिए किस सीट पर किसे मिली जीत

    झुंझुनूं: झुंझुनूं (Jhunjhunu Bypoll 2024 result) में बीजेपी आगे है, झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू 42,599 वोटों से जीत गए हैं। झुंझुनूं में कांग्रेस सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला और खींवसर में सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार हुई।

    खींवसर: नागौर के खींवसर (Khinwsar By Poll Result) में भाजपा के रेवंतराम डांगा 2285 सीटों से आगे चल रहे हैं। हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को भाजपा के रेवंतराम डांगा ने 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

    देवली उनियारा: देवली उनियारा में बीजेपी बहुत आगे चल रही है, वहीं नरेण मीणा पिछड़ गए हैं।

    दौसा: दौसा में मंंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा। 

    रामगढ़: रामगढ़ में बीजेपी 13,636 वोटों से जीती।

    सलूंबर: बीजेपी की शांता अमृत लाल मीणा ने 1285 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। दूसरे नंबर पर रहे जितेश कुमार कटारा को 83,143 वोट आए।

    चौरासी: साथ ही चौरासी (Chorasi By Election 2024 result) से BAP आगे चल रही है। चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा ने बड़ी जीत दर्ज की है। अनिल कटारा 24370 वोटों से जीत गए हैं।