Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखपति दीदी, किसानों की सम्मान निधि, अग्निवीरों की बल्ले-बल्ले... राजस्थान के बजट में आम आदमी को क्या मिला? 10 बड़ी बातें

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 04:06 PM (IST)

    राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आज दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया गया। राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा ने इसी क्रम में आज कई घोषणाएं की है।इस बार के बजट में सोलर योजनाओं पर जोर दिया गया है। इसके अलावा जल योजनाओं पर भी जोर दिया गया। नौकरी को लेकर भी बड़े एलान किए गए। आपको आगे बताते हैं बजट की बड़ी बातें।

    Hero Image
    वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट (फोटो-जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा में बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए। इस बार के बजट में सोलर योजनाओं पर जोर दिया गया है। इसके अलावा जल योजनाओं पर भी जोर दिया गया। नौकरी को लेकर भी बड़े एलान किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले एक साल में सवा लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि सरकार प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी दिलवाएगी।

    150 यूनिट तक की फ्री बिजली

    आम आदमी को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार का कहना है कि अब जनता को 150 यूनिट तक की फ्री बिजली मिलेगी, जो पिछली सरकार में 100 यूनिट थी।

    नए जिलों के विकास के लिए 1000 करोड़ का खर्च

    राजस्थान में बने नए जिलों में लेकर भी बजट में खास सौगात रखी गई है। इसके तहत 8 नए जिलों के डवलपमेंट के लिए 1000 करोड़ खर्च होंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में स्टील बर्तन बैंक बनेंगे।

    पेयजल विभाग में भी सरकार काम करेगी, 1050 नए टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी। अगले एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स लगाने का एलान किया गया है।

    बजट के 10 बड़े एलान

    • जयपुर मेट्रो का नया फेज शुरू होगा, 500 नई बसें भी। परिवहन को गति देने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़े एलान किए हैं। इसी क्रम में जयपुर में मेट्रो के नए फेज की घोषणा भी की गई है। जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर, बालोतरा, सहित 15 शहरों में हैवी ट्रैफिक से राहत देने के लिए रिंग रोड विस्तार किए जाना प्रस्तावित है।
    • जयपुर का बीआरटीएस हटाया जाएगा। इसके साथ ही जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से खर्च किए जाएंगे। साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें मिलेंगी।
    • राजस्थान में 9 एक्सप्रेस वें बनाने का एलान, युवाओं के आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाने का एलान, वहीं मां नेत्र वाउचर योजना लागू किए जाने की घोषणा 75 करोड़ रुपये होंगे खर्च।
    • आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेगा दूध
    • आंगनबाड़ी के बच्चों को तीन से बढ़कर 5 दिन तक दिया जाएगा दूध, अन्नपूर्णा भंडार खोले जाने प्रस्तावित, 200 करोड़ से अधिक का आएगा भार
    • किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने बढ़ी योजनाओं की घोषणा की। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आगामी साल से बढ़ाकर 9 हजार रुपये करने का एलान किया गया है।
    • राजस्थान में अब अग्निवीरों को फायर सर्विसेज में भी आरक्षण मिलेगा।
    • इस बजट में ग्रीन डेवलपमेंट पर खास फोकस किया गया है। इसी दिशा में राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में फारेस्ट डेवलपमेंट के लिए 27,854 करोड़ के ग्रीन बजट की घोषणा की। इसके तहत 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
    • राजस्थान में जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की भी बजट में बात कही गई थी। इसके लिए सरकार 35 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
    • साथ छात्रों के बढ़ते सुसाइड रोकने के लिए दिया कुमारी ने युवा साथी केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। ये केंद्र तनाव के कारण युवाओं के आत्महत्या के बढ़ते मामलों को नियंतित करने में भूमिका निभाएंगे

    महिलाओं को बजट में इस बार क्या फायदा

    राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं को 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा, जो पहले 2.5 प्रतिशत था।