Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Budget 2025: एक साल में 1.25 लाख नौकरी, 150 यूनिट फ्री बिजली, 9 एक्सप्रेस-वे... वित्त मंत्री ने किए बड़े एलान

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 12:28 PM (IST)

    राजस्थान में वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। एलिवेटेड रोड स्टेट हाइवेसहित कई योजनाओं के लिए 5000 करोड़ से अधिक की घोषणा की।बजट में रोडवेज से जुड़ी घोषणा सुगम यातायात के लिए रोडवेज को 500 नई बसें मिलेंगी उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश 350 बिलियन डॉलर का अर्थव्यवस्था बनेगा।

    Hero Image
    राजस्थान में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने किए बड़े एलान (फोटो-एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा में बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पढ़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कई नए कीर्तमान स्थापित किया है। यह भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है। बजट जैसे ही पेश हुआ, वैसे ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि उनकी सरकार ने 9600 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश 350 बिलियन डॉलर का अर्थव्यवस्था बनेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राम सेतु जल लिंक परियोजना को धरातल पर ले आए।

    युवाओं को नौकरी की सौगात

    वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इस दौरन कई बड़े एलान किए हैं। साथ ही अगले एक साल में सवा लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि सरकार प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी दिलवाएगी।

    वित्त मंत्री के बड़े एलान

    • ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6000 से अधिक मेगावाट के उत्पादन की घोषणा।
    • संविदा कर्मचारियों के एक हजार 50 पदों की घोषणा. निःशुल्क सोलर प्लांट 150 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा।
    • 15 शहरों में रिंग रोड के निर्माण का कार्य लिया जाएगा। हाथ में इसकी डीपीआर के लिए 50 करोड़ का प्रावधान।
    • 575 करोड़ रुपए के लागत से जयपुर, जोधपुर और कोटा की सेक्टर सड़कों का होगा विकास।
    • प्रदेश से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाए जाने का फैसला।
    • बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाए जाने का प्रावधान का किया एलान। बजट में बताया अनुपयोगी।
    • मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम किया जाएगा प्रदेश में शुरू 150 करोड़ रुपए का किया गया प्रावधान।

    जयपुर में मेट्रो के दूसरे फेज के लिए इतने करोड़ की बात

     

    जयपुर मेट्रो फेज 2 के काम को लेकर भी बात की गई है। केंद्र सरकार के सहयोग से जयपुर मेट्रो के फेस 2 का काम होगा शुरू। बजट में 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

    बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगी ये सुविधा

    निशुल्क जांच योजना के लिए 3500 करोड़ रुपए का बजट में एलान।

    साथ ही नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए विद्यालयों के अंदर नई किरण नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

    70 साल से ज्यादा आयु के लोगों को निशुल्क दवा की होगी होम डिलीवरी।

    किसानों को मिलेगा फायदा

    किसानों की लोन लिमिट बढ़ा दी गई है। अब 3 लाख से बढ़ाकर इसे 5 लाख कर दिया जाएगा। 4 लाख से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा।