Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan BSP: राजस्थान में बसपा को लगा तगड़ा झटका, दो विधायक सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 08:20 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान में बसपा के दो विधायक शिवसेना (शिंदे ) में शामिल हो गए हैं। अब प्रदेश ...और पढ़ें

    Hero Image
    बसपा के विधायक दो बार पाला बदल चुके हैं। (फोटो, एक्स)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान में बसपा के दो विधायक शिवसेना (शिंदे ) में शामिल हो गए हैं। अब प्रदेश में बसपा का एक भी विधायक नहीं है। प्रदेश में बाड़ी के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर और सादुलपुर के विधायक मनोज न्यांगली मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों विधायकों ने करीब चार महीने पहले बसपा के सिंबल पर चुनाव जीता था और अब शिवसेना (शिंदे) में शामिल हो गए। अब ये दोनों विधायक लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की मदद करेंगे। शिवसेना (शिंदे ) एनडीए में शामिल है।

    बसपा के विधायक दो बार पाला बदल चुके हैं

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी शिंदे से मिलकर शिवसेना में शामिल होने की घोषणा कर चुके हैं। इससे पहले बसपा के विधायक दो बार पाला बदल चुके हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में छह सीटें बसपा ने जीती थी। बाद में मई, 2009 में सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। 2018 में भी बसपा के छह विधायक बने। सितंबर, 2019 में सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए।

    ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में इजाल के दौरान बिजली गुल, बच्चे की मौत; जनरेटर में नहीं था डीजल