Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: Independence Day से पहले BSF का ऑपरेशन अलर्ट, जैसलमेर-बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बढ़ाई गश्त

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 09:26 PM (IST)

    पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है। सुरक्षा नाकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। स्वतं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajasthan: Independence Day से पहले BSF का ऑपरेशन अलर्ट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान में पाकिस्तान से सटी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बीएसएफ ने इन दिनों ऑपरेशन अलर्ट चला रखा है। यह ऑपरेशन अलर्ट 17 अगस्त तक जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बढ़ाई गश्त

    दरअसल, पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है। सुरक्षा नाकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान की तरफ से संभावित घुसपैठ और अन्य नापाक हरकतों की संभावना को देखते हुए बीएसएफ ने ऑपरेशन अलर्ट चलाया है।

    संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त जवान किए तैनात

    जानकारी के अनुसार, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। गर्मी में तापमान में बढ़ोतरी और तेज धूल भरी आंधियों के कारण कुछ ही दूरी पर देखना मुश्किल होता है। ऐसी विपरित परिस्थिति का लाभ उठाते हुए सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बनी रहती है।

    सेना ने किया युद्धाभ्यास

    उधर, जैसलमेर के लोंगेवाला और पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना ने दो दिन का युद्धाभ्यास किया। इस दौरान जवानों ने हथियार के बिना लड़ाई जीतने, दुश्मन को काबू करने अथवा दुश्मन के हमले को नाकाम करने को लेकर अभ्यास किया। सेना ने टैंक और हेलिकॉप्टर आदि का प्रदर्शन कर अपनी ताकत भी दिखाई। जानकारी के अनुसार, भारतीय थल सेना की पैदल टुकड़ी ने गुरुवार और शुक्रवार को युद्धाभ्यास किया।