Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा हैदर के बाद अब हमरा की एंट्री, पाकिस्तानी महिला का बलूचिस्तान कनेक्शन! सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 09:19 PM (IST)

    पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार रात राजस्थान के गंगानगर जिले में सीमा पार कर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही 30 वर्षीय पाकिस्तानी महिला को पकड़ा। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने सोमवार को बताया कि महिला ने खुद का नाम हुमरा बताया और दावा किया कि वह पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की रहने वाली है।

    Hero Image
    राजस्थान में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में सोमवार को तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंची पाकिस्तानी महिला को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम हुमरा बताया है। पति का नाम वसीम है, जिसकी बलूचिस्तान में दुकान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उप अधीक्षक प्रशांत कौशिक के मुताबिक महिला का कहना है कि वह घरेलू हिंसा से पीडि़त होने के कारण भारत आई है। यदि वापस भेजा गया तो वो लोग उसे मार देंगे।

    उसके पास से मोबाइल फोन, सोने की बाली व हाथ में पहनने वाला कड़ा बरामद किया गया है। अनूपगढ़ थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा व जांच एजेंसियों को भी सूचना दी गई है।

    उन्होंने बताया कि महिला भारत-पाकिस्तान सीमा पर कंटीली तारें पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसी, लेकिन बीएसएफ कर्मियों ने जल्द ही उसे पकड़ लिया।

    कौशिक ने बताया कि पाकिस्तानी महिला को अभी तक पुलिस को नहीं सौंपा गया है, क्योंकि बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां ​​उससे पूछताछ कर रही हैं और भारत में घुसने के उसके उद्देश्य का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।