Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: भाजपा विधायक ने कहा-थानेदार को फोन किया तो बोला भाग पी रहा हूं, फिर कहा अफीम खा रहा हूं

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 09:55 PM (IST)

    Rajasthan विधायक ने कहा कि भीनमाल में एक लड़की के अपहरण पर जब थाना अधिकारी को फोन किया तो उसने जवाब दिया आज शिवरात्रि है भांग पी रहा हूं कल बात करना मामले को बाद में देखेंगे। दूसरे दिन जब मैंने उसे फोन किया तो बोला अफीम खा रहा हूं।

    Hero Image
    राजस्थान में भाजपा विधायक ने कहा-थानेदार को फोन किया तो बोला भाग पी रहा हूं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पुलिस और जेल विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सत्तापक्ष कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर सरकार को घेरा। इस मौके पर भाजपा विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि भीनमाल में एक लड़की के अपहरण पर जब थाना अधिकारी को फोन किया तो उसने जवाब दिया आज शिवरात्रि है, भांग पी रहा हूं, कल बात करना, मामले को बाद में देखेंगे। दूसरे दिन जब मैंने उसे फोन किया तो बोला, अफीम खा रहा हूं। उन्होंने कहा कि थाना अधिकारी का यह जवाब आपत्तिजनक है। उनके मुताबिक, पुलिस आरोपितों को बचाने का काम करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेंद्र राठौड़ बोले, राजस्थान में लगातार बढ़ रहे हैं अपराध
    भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस महानिदेशक कहते हैं कि 39 फीसद महिला अत्याचार के मामले झूठे होते हैं। उन्होंने महिलाओं पर ही सवाल उठा दिए। महिलाओं अत्याचार के 1.15 लाख प्रकरण दर्ज हुए हैं। हर साल 17 हजार 645 दुष्कर्म होते हैं। राजस्थान में प्रतिदिन 18 दुष्कर्म होते हैं। राठौड़ ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान अपराधों के मामले में टाप पर पहुंच गया है। राठौड़ ने कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। साल 2021 में 1786 हत्याएं हुईं, लेकिन 929 में चालान हुए, हत्या की 384 जांचें लंबित हैं।

    सीएम के सलाहकार और विधायक ने कहा, पुलिस की मिलीभगत से होती है शराब की तस्करी 

    सीएम के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से शराब की तस्करी होती है। सिरोही जिले में 40 पुलिसकर्मियों की शराब तस्करों के साथ मिलीभगत सामने आई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संजय शर्मा ने अलवर में मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला उठाते हुए कहा कि चिकित्सकों ने सामूहिक दुष्कर्म की बात मानी, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इससे इन्कार कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने तीन बार बयान बदले। पुलिस सरकार के दबाव में सामूहिक दुष्कर्म के मामले को सड़क दुर्घटना साबित करने में जुटी है। इस मामले को लेकर करीब पांच मिनट तक भाजपा विधायकों ने हंगामा किया।