Rajasthan: भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेंद्र पाल वर्मा को जेल भेजा, जानें-क्या है मामला
Rajasthan भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेंद्र पाल वर्मा को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। न्यायालय ने पिछली सुनवाई पर वर्मा सहित नौ लोगों को सोमवार को पेश होने के निर्देश दिए थे।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में कोटा के महावीर नगर पुलिस थाने में पांच साल पहले भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के साथ हुए विवाद के मामले में सोमवार को जिला व सत्र न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया। इस मामले में भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेंद्र पाल वर्मा को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेज दिया गया। न्यायालय ने पिछली सुनवाई पर वर्मा सहित नौ लोगों को सोमवार को पेश होने के निर्देश दिए थे। सभी नौ लोग सोमवार को न्यायालय में पेश हुए। इनमें से आठ को जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन वर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
जानिए, क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि साल, 2007 में पुलिस थाने के घेराव के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ था। उस समय पुलिस ने वर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने लंबी जांच के बाद सोमवार को न्यायालय में चालान पेश किया। सभी नौ लोगों की तरफ से सोमवार को न्यायालय में जमानत याचिका पेश की गई थी, लेकिन वर्मा को छोड़कर सभी की याचिका स्वीकार कर ली गई।
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता विपक्ष राजेंद्र राठौड ने गत दिनों अजमेर में भाजपा विधायक भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के आवास पर वर्करों से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान में भाजपा मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना ही चुनाव मैदान में उतरेगी। राजस्थान का चुनाव पार्टी के निशान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लड़ा जाएगा। उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार को जमकर घेरा और आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीने के पानी के लिए हाहाकार मची है, बिजली की कटौती से जनता परेशान है और जिस प्रकार का कुप्रबंधन है उससे आम आदमी त्रस्त है और कानून व्यवस्था एक अलग बड़ा मुद्दा बन गया हैं। इन सब को देखते हुए यह राज नहीं कुराज है और कुछ समय आने पर कुराज का अंत निश्चित तौर पर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।