Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'काले जादू से पैसा होगा डबल...', फर्जी तांत्रिकों के झांसे में आकर 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:59 PM (IST)

    Rajasthan Black Magic राजस्थान के बीकानेर में काले जादू से पैसे दोगुना करने का लालच देकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। खाजूवाला में एक गिरोह ने चार लोगों को झांसा देकर काले जादू के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठगे और खाने में जहर मिलाकर खिला दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक की गंभीर है।

    Hero Image
    राजस्थान में काले जादू से पैसा डबल करने का झांसा देकर 4 लोगों को दिया जहर। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। काले जादू की मदद से पैसे डबल करने का झांसा देकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई और एक शख्स की हालत गंभीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला बीकानेर के खाजूवाला का है। एक गैंग ने चार लोगों को बहला फुसलाकर अपनी बातों में फंसाया और काले जादू से पैसा डबल करने का विश्वास दिलाकर तीन लोगों की हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: '650 फीट की ऊंचाई पर विमान में खराबी आई', प्लेन क्रैश को लेकर MCA सचिव ने क्या-क्या दी जानकारी

    लाखों लेकर फरार हुए तांत्रिक

    आरोपियों ने पहले चारों को खाना दिया, जिसमें उन्होंने जहर मिला रखा था। खाना खाने के बाद चारों बेहोश हो गए। आरोपियों ने उनके घर से 45-50 लाख रुपए चोरी किए और मौके से फरार हो गए।

    क्या है पूरा मामला?

    खाजूवाला पुलिस स्टेशन से यह मामला सामने आया। रिपोर्ट्स के अनुसार खाजूवाला वार्ड नंबर 16 में रहने वाला अब्दुल गफ्फार पहले बेहोश हुआ और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पुलिस ने सील किया इलाका

    जब पुलिस मृतकों के घर पहुंची तो वहां काले जादू का सामान बिखरा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना स पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है।

    गफ्फार के परिवार के अनुसार,

    शैतान सिंह और उसके भतीजे विक्रम सिंह कुछ तांत्रिकों को लेकर घर आए थे। अब्दुल गफ्फार और राजेंद्र सिंह ने भी इस काले जादू की प्रक्रिया में शामिल थे।

    तांत्रिकों ने दिया जहर

    पुलिस को शक है कि तांत्रिकों ने चारों को खाने में जहर मिलाकर दे दिया। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि विक्रम और शैतान सिंह भी तांत्रिकों से मिले थे, लेकिन तांत्रिकों ने उन्हें भी धोखा दे दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- 47 साल पहले भी मिला था अहमदाबाद जैसा जख्म, 213 लोगों के साथ समंदर में समा गया था Air India का 'एंप्रर अशोका'