Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: चोला बदलने से चाल-चलन और चरित्र नहीं बदलता, अनुराग ठाकुर का I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 08:42 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के भीलवाड़ा में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (आइएनडीआइए) पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यूपीए का नाम बदलकर आइएनडीआइए किया है किन्तु चोला बदलने से नेताओं का चाल चलन और चरित्र नहीं बदलता। वह गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।

    Hero Image
    अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के साथ राज्य सरकार पर भी जमकर हमले किए।

    उदयपुर, संवाद सूत्र। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के भीलवाड़ा में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (आइएनडीआइए) पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यूपीए का नाम बदलकर आइएनडीआइए किया है, किन्तु चोला बदलने से नेताओं का चाल, चलन और चरित्र नहीं बदलता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के नेताओं के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

    वह गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शाहपुरा कस्बे में रोड शो के बाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जी-20 को लेकर कांग्रेस के नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी मानसिकता दिवालियापन की है।

    यह भी पढ़ें - MP को सौगातों से लेकर सनातन पर I.N.D.I.A गठबंधन का घेराव, पढ़ें बीना में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

    अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर विपक्षी गठबंधन के नेता जो बयान दे रहे हैं, वे यह जान लें कि सनातन धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता। उन्होंने कांग्रेस के साथ राज्य सरकार पर भी जमकर हमले किए। उन्होंने पेपर माफिया, बजरी माफिया, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी व महिला अत्याचार को लेकर अशोक गहलोत सरकार की खिंचाई की।

    यह भी पढ़ें - जनसेना पार्टी के साथ मिलकर होगा चंद्रबाबू नायडू का 'कल्याण'! पवन ने किया टीडीपी के साथ चुनाव लड़ने का एलान