Rajasthan: दो ट्रकों की जोरदार टक्कर होने के बाद लगी भीषण आग, 3 लोगों की झुलसकर मौत
Road Accident In Jaipur राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सोमवार को दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई और वाहन में भीषण आग लग गई जिसमें तीन लोग झुलस गए। दुर्घटना गुडामलानी थाना क्षेत्र के अलुपुरा गांव में हुई है।

जयपुर, एजेंसी। Road Accident In Jaipur: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सोमवार को दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई और वाहन में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोग झुलस गए। दुर्घटना गुडामलानी थाना क्षेत्र के अलुपुरा गांव में हुई है।
एक का अस्पताल में चल रहा इलाज
हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि तीन लोग आग में झुलस गए है और एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को बुलाया गया, जिसके बाद सड़क पर यातायात फिर से शुरू किया गया। पुलिस ने कहा कि तीन मृतकों में से दो की पहचान प्रदीप और मोहम्मद आस के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि तीसरे व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
सड़क पर लगा लंबा जाम
घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और यातायात को को शुरू करवाया। पुलिस ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।
स्कॉर्पियो में सवार तीन युवाओं की दर्दनाक मौत
गौरतलब है कि इसी महीने बाड़मेर में एक सड़क हादसे में तीन युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। तेज रफ्तार से आ रही कार जानवर को बचाने का प्रयास कर रही थी और तभी असंतुलित होकर पलट गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तीनों ही युवक मीठड़ा गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान खंगार सिंह, श्याम सिंह व प्रेम सिंह के रूप में हुई ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।