Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Assembly Election: ‘लाल डायरी’ में फंसी कांग्रेस, राजनीतिक नुकसान से बचने का रास्ता तलाश रही पार्टी

    By Jagran NewsEdited By: Ajay Singh
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 03:46 PM (IST)

    करीब चार महीने बाद होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किल बढ़ गई है। अशोक गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से उठाए गए लाल डायरी के मुददे ने कांग्रेस को नये संकट में फंसा दिया है। गुढ़ा का दावा है कि लाल डायरी में पांच सौ करोड़ रुपये के लेनदेन का हिसाब है।

    Hero Image
    गुढ़ा का दावा- 'लाल डायरी' में 500 करोड़ रुपये के लेनदेन का हिसाब।

    नरेन्द्र शर्मा,जयपुर। करीब चार महीने बाद होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किल (टेंशन)बढ़ गई है। अशोक गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से उठाए गए 'लाल डायरी' के मुददे ने कांग्रेस को नये संकट में फंसा दिया है। गुढ़ा का दावा है कि 'लाल डायरी' में पांच सौ करोड़ रुपये के लेनदेन का हिसाब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर जनसभा में यह मामला उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर इस मुददे को हवा दे दी। भाजपा 'लाल डायरी' को चुनावी मुददा बनाने की कोशिश में जुटी है। कांग्रेस आलाकमान का मानना है कि 'लाल डायरी' विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।

    गुढ़ा की बर्खास्तगी में जल्दबाजी हुई

    सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि गुढ़ा को पार्टी से निष्कासित करने में जल्दबाजी नहीं करें। आलाकमान का मानना है कि गुढ़ा को मंत्रिमंडल सेबर्खास्त करने में जल्दबाजी की गई। राष्ट्रीय नेताओं के एक वर्ग का मानना है कि महिला उत्पीड़न के मुददे पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले गुढ़ा को पहले बातचीत से समझाया जाना चाहिए था।

    अब कांग्रेस आलाकमान 'लाल डायरी' से विधानसभा चुनाव में होने वाले संभावित नुकसान को रोकने का रास्ता तलाश रहा है। आलाकमान को चिंता इस बात की भी है कि राजपूत वोट बैंक में भी गुढ़ा को बर्खास्त करने के बाद नाराजगी बढ़ सकती है। दो दिन पहले राजपूत समाज की संस्था करणी सेना ने कोटा में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

    पीएम के हमले के बाद बचाव की मुद्रा में कांग्रेस

    पीएम मोदी ने सीकर में जिस तरह से 'लाल डायरी' के मुददे पर गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा उससे साफ हो गया कि भाजपा इसे चुनावी मुददा बनाएगी।

    भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश के नेता 'लाल डायरी'का मुददा उठाकर कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएंगे । ऐसे में सीएम गहलोत,डोटासरा व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधवा ने चर्चा कर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से जुड़े संजीवनी घोटाले को हवा देने,गुढ़ा की भाजपा से निकटता,मणिपुर की घटना,महंगाई सहित एक दर्जन मामलों के माध्यम से भाजपा व केंद्र सरकार को घेरने की योजना बनाई है।

    कांग्रेस कार्यसमिति के एक सदस्य ने कहा,गुढ़ा को मंत्रिमंडल से जल्दबाजी में बर्खास्त किया गया । इस मामले में ठंडा किया जा सकता था। भाजपा लगातार यह संदेश देने में जुटी है कि गहलोत सरकार में काफी भ्रष्टाचार हुआ है।

    राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर: राज्यवर्धन राठौड़

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार जमकर हो रहा है। लाल डायरी में भ्रष्टाचार का हिसाब है। सीएम को डायरी पर जवाब देना चाहिए।

    पायलट बोले, भाजपा के पास कोई मुददा नहीं

    सचिन पायलट ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा, भाजपा के पास कोई मुददा नहीं बचा है। चुनाव से पहले इस तरह की बातें फैलाना भाजपा की पुरानी आदत है। भाजपा लोगों को भ्रमित कर वोट लेना चाहती है। उन्होंने कहा,पीएम मणिपुर पर नहीं बोलते हैं। पायलट ने कहा,विधानसभा चुनाव कांग्रेस के सभी नेता मिलकर लडेंगे।