Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Assembly Election 2023: गहलोत-पायलट विवाद पर दिल्ली में बैठक, विधानसभा चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 05:40 AM (IST)

    यह पहली बैठक होगी जब दोनों नेता आपने मतभेदों के बाद आमने-सामने होंगे। जबकि वे एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक बयान दे रहे हैं पार्टी आलाकमान को संघर्ष विराम के लिए परेशानी हो रही है। पायलट ने हाल के दिनों में गहलोत सरकार के खिलाफ अपने हमले को तेज करते हुए मांग की कि वह आदेश देने के अपने वादे को पूरा करे।

    Hero Image
    Rajasthan Assembly Election 2023: गहलोत-पायलट विवाद पर दिल्ली में बैठक, विधानसभा चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति

    जयपुर, एजंसी। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान को खत्म करवाने और करीब पांच महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को एकजुटता से लड़ने, चुनाव अभियान को रणनीति तय करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश के नेताओं की गुरुवार को दिल्ली में बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रेक्चर होने के कारण वे दिल्ली नहीं जा सके हैं। पायलट, कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर मीना सहित एक दर्जन वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहली बैठक होगी जब दोनों नेता आपने मतभेदों के बाद आमने-सामने होंगे। जबकि वे एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक बयान दे रहे हैं, पार्टी आलाकमान को संघर्ष विराम के लिए परेशानी हो रही है। पायलट ने हाल के दिनों में गहलोत सरकार के खिलाफ अपने हमले को तेज करते हुए मांग की कि वह आदेश देने के अपने वादे को पूरा करे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया के शासनकाल में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच होनी चाहिए।

    उन्होंने अपनी मांग पर जन जागरूकता बढ़ाने और जनता से किए गए वादे को पूरा करने के लिए गहलोत सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए 'जन संघर्ष यात्रा' भी निकाली। इससे पहले 29 मई को, दोनों नेताओं के बीच जारी वाकयुद्ध को देखते हुए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी को राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग बैठकों के लिए बुलाया था।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में बैठक में शामिल हुए। इससे पहले 15 मई को, पायलट ने राज्य में पिछले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन के दौरान कथित पेपर लीक घोटाले की जांच के लिए कांग्रेस सरकार को अल्टीमेटम जारी किया था। उन्होंने एक माह में मांग पूरी नहीं होने पर गहलोत सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी।

    उन्होंने तीन प्रमुख मांगें उठाईं और सरकार को धमकी दी कि अगर एक महीने के भीतर उन पर कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया था कि राजे के शासन में लूट और भ्रष्टाचार हुई है। पायलट ने पहले कहा था कि अशोक गहलोत साहब ने भी विपक्ष में रहते हुए (भाजपा सरकार के खिलाफ) आरोप लगाए थे। आज (सरकार के) साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं, लेकिन किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं। अब मैं जनसंघर्ष यात्रा के जरिए लोगों के पास जाऊंगा।