यूपी की तर्ज पर राजस्थान में भी लाया जाएगा धर्मांतरण बिल, CM भजन लाल के मंत्री ने बताया पूरा प्लान
राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर धर्मांतरण बिल ला रही है। पिछले हफ्ते कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि बिल को विधानसभा में चर्चा के बाद पारित कराया जाएगा। वहीं शिक्षा विभाग में भर्ती पर उन्होंने कहा कि डेढ़ से दो लाख पदों पर भर्तियां होनी हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में यूपी जैसा धर्मांतरण बिल लाया जा रहा है इसको लेकर मंत्रिमंडल में चर्चा हो गई है।
दिलावर ने यह बात शनिवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण बिल पर मंत्रिमंडल में चर्चा के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। अब आगे इसको विधानसभा में चर्चा के बाद पारित कराया जाएगा। पारित होने के बाद इसे लागू किया जाएगा।
कलेक्टर को देनी होगी एप्लीकेशन
नए बिल के मुताबिक, यदि कोई सहमति से धर्मांतरण करना चाहता है तो एक महीने पहले जिला कलेक्टर को एप्लीकेशन देनी होगी। यूपी में एक माह पहले जिला कलेक्टर को एप्लीकेशन देनी होती है। इसके बाद कलेक्टर निर्णय करता है। ऐसा यूपी के धर्मांतरण के कानून में है।
राजस्थान में भी ऐसा ही कुछ होगा। शिक्षा मंत्री ने पंचायती राज चुनाव को लेकर कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया जाएगा। मदन दिलावर ने राइजिंग राजस्थान को लेकर बताया कि 'इससे अनेक प्रकार के उद्योग लगेंगे। लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेंगे और राजस्थान का तीव्र गति से विकास होगा।'
कांग्रेस पर साधा निशाना
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में कांग्रेस के काले कारनामों के चलते डेढ़ लाख पद खाली है इससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई । भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में कहा कि चार लाख लोगों को रोजगार देंगे। इसमें कम से कम डेढ़ से दो लाख पद शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे।
पीटीआई भर्ती को लेकर दिलावर ने कहा कि इसे लेकर सरकार सख्त है। जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी, की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।