Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajmer Urs Mela 2025: अजमेर उर्स के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जायरीनों की सुविधा के लिए खास सेवा

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:40 AM (IST)

    रेलवे द्वारा उर्स मेला 2025 पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09619 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेलसेवा 07 जनवरी 25 को अजमेर से 21.00 बजे रवाना होकर दिनांक 08 जनवरी 25 को 13.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

    Hero Image
    Ajmer Urs Mela 2025: अजमेर उर्स के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

    जेएनएन, अजमेर। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स मेला शुरू हो चुका है। ऐसे में अजमेर दरगाह आने वाले जायरीन की संख्या बढ़ती जा रही है। जायरीन की सुविधा के मध्यनजर रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे द्वारा उर्स मेला 2025 पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09619, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेलसेवा 07 जनवरी 25, को अजमेर से 21.00 बजे रवाना होकर दिनांक 08 जनवरी 25 को 13.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09620, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा 08 जनवरी 25, बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.15 बजे रवाना होकर 09. जनवरी 25 को 07.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।

    यह रेलसेवा मार्ग में ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, आणंद, वडोदरा, भरूच, उधना, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 16 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।

    उर्स के लिए स्पेशल ट्रेनें

    इस साल उर्स के लिए जिन स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है उनमें अजमेर-बांद्रा, बांद्रा अजमेर, अजमेर-नांदेड़, नांदेड़-अजमेर, तिरुपति-मदार जंक्शन, मदार जंक्शन-तिरुपति, आजमगढ़-मदार जंक्शन, मदार जंक्शन आजमगढ़, अजमेर- काचीगुड़ा, काचीगुड़ा-अजमेर, अजमेर-हैदराबाद, हैदराबाद- अजमेर, अजमेर-तिरुपति, तिरुपति-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

    जायरीनों के लिए हुई खास व्यवस्था

    उर्स के दौरान चलने वाली उर्स स्पेशल यात्री गाड़ियों में अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ की व्यवस्था, स्टेशन परिसर में स्थित शौचालयों और प्लेटफार्म की साफ-सफाई को चाक-चौबंद रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था, जायरीनों के लिए आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से ‘मैं आई हेल्प यू’ बूथ की व्यवस्था, जायरीनों को स्पेशल ट्रेन की जानकारी के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स लगाए गए हैं और पैमप्लेट छपवाकर दरगाह एरिया और स्टेशन परिसर में बंटवाया जा रहा है।

    अजमेर, मदार और दौराई रेलवे स्टेशन पर जायरीनों के आगमन और प्रस्थान के समय स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और मदार और दौराई में टर्मिनेट होने वाली विशेष गाड़ियों से आने वाले जायरीनों के लिए ऑटो, टेम्पो की व्यवस्था शामिल है। उर्स मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से जायरीनों के अजमेर पहुंचने के लिए अब तक कुल 18 उर्स स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- अजमेर पहुंचा पाकिस्तान का 91 सदस्यीय जायरीन जत्था, आंखों से छलके आंसू; भारत सरकार का किया शुक्रिया