Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Update : अजमेर हैदराबाद.जयपुर द्वि.साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2020 08:46 PM (IST)

    Railway News Update रेलवे की ओर से इस स्पेशल रेल सेवा का ठहराव मार्ग के सिकन्दराबाद कामारेड्डी निजामाबाद मुदखेड नान्देड पूर्ना बसमत हिंगोली वाशिम अकोला मलकापुर खंडवा ईटारसी भोपाल उज्जैन रतलाम मन्दसौर नीमच चित्तोडगढ भीलवाडा अजमेर फुलेरा स्टेशनों पर होगा।

    Hero Image
    Railway Update : रेलसेवा में सैकण्ड, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं पार्सलयान डिब्बें होगें।

    जासं, अजमेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद.जयपुर.हैदराबाद द्वि.साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया हैं। गाडी संख्या 02720, हैदराबाद.जयपुर द्वि.साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 30 दिसम्बर 2020 से 18 जनवरी 2021 तक 06 ट्रिप प्रत्येक सोमवार व बुधवार हैदराबाद से 20.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02719 जयपुर.हैदराबाद द्वि.साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 01 जनवरी 2021 से 20 जनवरी 2021 तक 06 ट्रिप प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं पार्सलयान डिब्बें

    इस स्पेशल रेल सेवा का ठहराव मार्ग के सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम,मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, अजमेर, फुलेरा, स्टेशनों पर होगा। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं पार्सलयान डिब्बें होगें। 

    रोहिल्ला.पोरबंदर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेल का वांकानेर स्टेशन पर 2 मिनट ठहराव

    इन गाड़ियों का होगा ठहराव-रेलवे द्वारा पोरबंदर.दिल्ली सराय रोहिल्ला.पोरबंदर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का वांकानेर स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। गाडी संख्या 09263 पोरबंदर.दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 19 दिसम्बर 20 से वांकानेर स्टेशन पर 00.26 बजे आगमन एवं 00.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला.पोरबंदर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 21 दिसम्बर 20 से वांकानेर स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन एवं 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।

    जयपुर.उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के समय में आंशिक परिवर्तन

    रेलवे द्वारा जयपुर.उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 02992, जयपुर.उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 18 दिसम्बर 20 से उदयपुर सिटी स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। अब यह रेलसेवा उदयपुर सिटी स्टेशन पर 21.35 बजे के स्थान पर 21.40 बजे आगमन करेगी।