Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शताब्दी एक्सप्रेस का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से भी की बातचीत

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 06:06 PM (IST)

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को दिल्ली से अजमेर जाने वाली शताब्दि ट्रेन में सवार यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने रेलवे की सुविधाओं और समस्याओं ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शताब्दी एक्सप्रेस का किया औचक निरीक्षण।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को दिल्ली से अजमेर जाने वाली शताब्दि ट्रेन में सवार यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने रेलवे की सुविधाओं और समस्याओं को लेकर यात्रियों की राय जानी। वैष्णव इस ट्रेन में सवार होकर ही जयपुर पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले की तुलना में ट्रेनें अधिक साफ

    उन्होंने कहा कि रेलें पहले की तुलना में अधिक साफ है। स्टेशन भी साफ हैं। आगे इस दिशा में दो पहल की जानी है। पहले ट्रैक में कुछ बदलाव कर के इस मार्ग की गति बढ़ाई जा रही है। दूसरा ट्रायल और टेस्टिंग के बाद शीघ्र ही वंदे भारत ट्रेन इस ट्रैक पर दिल्ली से जयपुर के बीच दौड़गी।

    सफाई के बारे में यात्रियों से की बातचीत

    वैष्णव ने रेल के शौचालयों और डिब्बों की सफाई के बारे में यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने कमी में सुधार पर ध्यान देने की बात कही है। वैष्णव ने जयपुर रेलवे स्टेशन और गांधी नगर स्टेशन के कायाकल्प को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

    दिल्ली से जयपुर के बीच जल्द ही दौडेंगी वंदे भारत ट्रेन

    पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रियों ने रेलवे को लेकर सकारात्क प्रतिक्रिया दी है। यात्रियों ने कहा कि पहले की ट्रेनों में सफाई कम रहती थी, लेकिन अब ट्रेने अधिक साफ हैं। प्लेटफॉर्मों की सफाई भी समय पर हो जाती है और ट्रेन भी समय से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले के ट्रैक में बदलाव किया जा रहा है और इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाई जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली से जयपुर के बीच जल्द ही बंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा।