Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्स मेले के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, स्पेशल 5 जोड़ी ट्रेनें चलाने का एलान; यहां जानिए पूरा शेड्यूल

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 10:23 PM (IST)

    आगामी उर्स मेला में जाने वालों लोगों के लिए रेलवे ने बड़ा एलान किया है। रेलवे इस मेला के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। रेलवे ने ये फैसला यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लिया है। संचालित की जाने वाली इन ट्रेनों के ठहराव तिथियों और समय के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है।

    Hero Image
    उर्स मेले के लिए रेलवे ने की खास तैयारी (फाइल फोटो)

    जेएनएन, अजमेर। आगामी उर्स मेला में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे ने आगामी उर्स मेले में यात्रियों को आवाजाही को आसान बनाने के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। यात्रियों को असुविधा ना हो और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ये फैसला किया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद-अजमेर स्पेशल ट्रेन

    • गाड़ी संख्या 07730, हैदराबाद-अजमेर उर्स मेला स्पेशल हैदराबाद से 03 जनवीर 25 (शुक्रवार) को 16.00 बजे रवाना होकर रविवार को 06.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 07731, अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 08 जनवरी 25 (बुधवार) को 20.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

    काचीगुडा-अजमेर स्पेशल

    • गाड़ी संख्या 07732, काचीगुडा-अजमेर उर्स मेला स्पेशल काचीगुडा से 03 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 23.00 बजे रवाना होकर रविवार को 14.30 बजे अजमेर पहुंचेगी
    • गाड़ी संख्या 07733, अजमेर-काचीगुडा उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 08 जनवरी 25 (बुधवार) को 19.05 बजे रवाना गुरुवार को 10.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।
    • इस ट्रेन का ठहराव रेलसेवा मालकाजगिरी, बोलारम , मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर , धर्माबाद, उमरी, मुदखेड़, नान्देड, पुर्णा, बासमत, इत्यादि स्टेशनों पर होगा।

    तिरूपति-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन

    • गाड़ी संख्या 07119 तिरुपति-मदार (अजमेर) उर्स मेला स्पेशल तिरुपति से 02 जनवरी 25 (गुरुवार) को 07.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 05.15 बजे मदार पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 07120, मदार (अजमेर)- तिरुपति उर्स मेला स्पेशल मदार से 09 जनवरी 25 (गुरुवार) को 04.00 बजे रवाना शुक्रवार को 23.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

    तिरूपति-अजमेर-तिरूपति स्पेशल ट्रेन

    • गाड़ी संख्या 07734, तिरूपति-अजमेर उर्स मेला स्पेशल तिरूपति से 03 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 10.25 बजे रवाना होकर रविवार को 02.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्य 07735, अजमेर- तिरुपति उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 10 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 23.20 बजे रवाना रविवार को 16.15 बजे तिरुपति पहुंचेगी।
    • यह ट्रेन रेणिगुंटा, गुडुर, नेल्लौर, औंगुल, चीराला, बापटला, तेनाली, विजयवाडा , खम्मम्, महबूबाबाद, वरंगल, मंचिर्याल ,सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, भोपाल , संत हिरदाराम नगर ,उज्जैन ,रतलाम, मंदसौर ,नीमच , चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

    नांदेड- अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन

    • 02 जनवरी 25 (गुरुवार) को 05.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 15.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 07188, अजमेर - नांदेड उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 09 जनवरी 25 (गुरुवार) को 23.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 06.45 बजे नान्देड पहुंचेगी।