Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, स्पेशल ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 08:25 PM (IST)

    Rajasthan उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 09032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 24-02-21 तक योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश जो दिनांक 25-02-21 तक अहमदाबाद से रवाना होगी।

    Hero Image
    नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित। फाइल फोटो

    जोधपुर, संवाद सूत्र। Rajasthan: रेलवे द्वारा अहमदाबाद-महेसाना रेलखंड के कलोल-झुलासन-डांगरवा स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार, गाड़ी संख्या 09032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 24-02-21 तक योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 09031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश जो दिनांक 25-02-21 तक अहमदाबाद से रवाना होगी, वे रेलसेवाएं गांधीनगर कैपिटल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कलोल-खोडीयार-अहमदाबाद-कलोल होकर संचालित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओखा-नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का नाथद्वारा स्टेशन के आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन रेलवे द्वारा ओखा-नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का नाथद्वारा स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा साप्ताहिक स्पेशल नाथद्वारा स्टेशन पर 05.55 बजे के स्थान पर 06.30 बजे आगमन करेगी। गाड़ी संख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल नाथद्वारा से 20.55 बजे के स्थान पर 20.20 बजे प्रस्थान करेगी।

    यात्रियों की सुविधा के लिए 4 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

    यात्रियों की सुविधा के लिए 04 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौड़ के अनुसार:

    1. गाड़ी संख्या 02996/02995, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 23.02.21 को व बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 24.02.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

    2. गाड़ी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में बीकानेर से दिनांक 23.02.21 व 24.02.21 को व दादर से 24.02.21 व 25.02.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

    3. गाड़ी संख्या 02990/02989 , अजमेर - दादर - अजमेर स्पेशल रेल सेवा में अजमेर से दिनांक 24.02.21 को व दादर से दिनांक 25.02.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

    4. गाड़ी संख्या 09263/09264 , पोरबंदर - दिल्ली सराय रोहिल्ला - पोरबंदर रेल सेवा में पोरबंदर से दिनांक 02.03.21 से अग्रिम आदेशों तक व दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 04.03.21 से अग्रिम ओदशों तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।