Rajasthan: आदिवासी तीर्थ मानगढ़ में राहुल गांधी की सभा, राजस्थान और एमपी की 72 आरक्षित सीटों पर रहेगा फोकस
Politics राहुल गांधी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मानगढ़ पहुंचेंगे वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट डॉ. सीपी जोशी गोविंदसिंह डोटासरा सहित देशभर के कांग्रेस के बड़े नेता इसमें शामिल होंगे। राहुल गांधी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा नहीं है लेकिन गहलोत सरकार में उनकी सुरक्षा व्यवस्था जेड प्लस श्रेणी की तरह ही रखी गई है।

उदयपुर, सुभाष शर्मा: आदिवासियों के तीर्थ मानगढ़ धाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 महीने बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा होगी। इस सभा के जरिए राहुल गांधी का फोकस राजस्थान और मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व 72 सीटों पर रहेगा।
राहुल गांधी का दौरा राजस्थान के लिए नहीं, बल्कि दोनों राज्यों के लिए अहम है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राहुल गांधी की सभा को राजस्थान में कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद कहा जा रहा है।
राजस्थान विधानसभा में 25 और मध्यप्रदेश विधानसभा में 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं और जनजातियों के लिए मानगढ़ सबसे बड़ा तीर्थ है। राहुल गांधी का मानगढ़ दौरा इन सीटों पर अवश्य असर डालने वाला रहेगा। पिछले कई दिनों से राजस्थान के नहीं नहीं, बल्कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मानगढ़ में डेरा डालकर राहुल की सभा को अब तक की सबसे सफलतम सभा बनाने के लिए रात—दिन तैयारियों में जुटे रहे।
कांग्रेस का प्रयास है कि इस सभा इतने आदिवासियों को जोड़ेंगी, जितनी भीड़ पीएम मोदी की पांच सभाओं में जुटी थी।
विश्व आदिवासी दिवस पर जनसभा इसलिए
राजस्थान सहित एमपी की अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों को साधने के लिए ही विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस ने राहुल गांधी का मानगढ़ धाम का दौरा तय किया गया। यह पहला मौका होगा कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता पहली बार मानगढ़ धाम पर आ रहा है।
मल्लिकार्जुन खरगे के साथ आएंगे
राहुल गांधी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मानगढ़ पहुंचेंगे, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, डॉ. सीपी जोशी, गोविंदसिंह डोटासरा सहित देशभर के कांग्रेस के बड़े नेता इसमें शामिल होंगे। राहुल गांधी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा नहीं है, लेकिन गहलोत सरकार में उनकी सुरक्षा व्यवस्था जेड प्लस श्रेणी की तरह ही रखी गई है।
इसमें एनपीजी के कमांडो की जगह सीआरपीएफ के कमांडो लगाए जाएंगे। ये कमांडो राहुल के हेलीकॉप्टर लैंड होने के स्थान से लेकर उनकी चुनावी जनसभा पूरी होने तक साथ रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जैमर वाहन को वीवीआईपी नेता की सुरक्षा की दृष्टि से शामिल किया जाता है। इसमें काफिले के करीब 500 मीटर के दायरे के सिग्नल जाम हो जाते हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी बुधवार सुबह दिल्ली से विमान से रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के लिए मानगढ़धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।