Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushkar Fair 2021: पुष्कर पशु मेले में पशुओं की खरीफरोख्त तेज

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 05:47 PM (IST)

    Pushkar Fair पुष्कर पशु मेले में प्रतिदिन अलग-अलग प्रजाति व नस्लों के पशुओं की संख्या बढ़ रही है तथा खुले आसमान में पशुपालकों व पशु व्यापारियों के बीच ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुष्कर पशु मेले में पशुओं की खरीफरोख्त तेज। फाइल फोटो

    अजमेर, संवाद सूत्र। पुष्कर पशु मेला 2021 में ऊंट, अश्वों सहित पशुओं की संख्या में इजाफा होने से पशु मेला परवान चढ़ रहा है वहीं पशुपालकों द्वारा पशुओं की खरीफरोख्त का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मेले में प्रतिदिन अलग-अलग प्रजाति व नस्लों के पशुओं की संख्या बढ़ रही है तथा खुले आसमान में पशुपालकों व पशु व्यापारियों के बीच लाखों का लेनदेन जारी है। सोमवार से शुरू हुए पुष्कर पशु मेले में तीसरे दिन विभिन्न प्रजाति के 766 पशुओं की आवक दर्ज की गई है। इसी के साथ मेले में अब तक आए पशुओं का आंकड़ा एक हजार 673 तक पहुंच गया है। इनमें सर्वाधिक एक हजार 108 ऊंट शामिल हैं। इसके अलावा 561 अश्व आए हैं। दो गधा-गधी व एक-एक गौ व भैस भी मेले में बिकने के लिए आए हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि पशुओं की आवक लगातार जारी है। पशुपालकों की सुविधार्थ विभाग की ओर से पानी, बिजली, चारा, चिकित्सा आदि की माकूल व्यवस्थाएं की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

    पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंड़ेल, तहसीलदार रामेश्वर छाबा व थानाधिकारी महावीर शर्मा ने अपनी टीम के साथ मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च किया तथा मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा।

    30 पशुपालकों के लगाए कोरोना टीके 

    चिकित्सा प्रभारी डा आरके गुप्ता ने बताया कि मेले में आए 102 पशुपालकों की आरटीपीसीआर जांच की गई तथा 30 पशुपालकों के वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

    धार्मिक मेला 14 से इस बार छह दिवसीय होगा पंचतीर्थ स्नान 

    पुष्कर का सालाना धार्मिक मेला आगामी 14 नवंबर से पवित्र ब्रह्म सरोवर में होने वाले कार्तिक एकादशी स्नान के साथ शुरू होगा तथा 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ संपन्न होगा। इस बार एक तिथि बढ़ने के कारण पंचतीर्थ स्नान पांच दिन की जगह छह दिन का होगा। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से धार्मिक मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली आध्यात्मिक यात्रा व दीपदान के आयोजन की अनुमति नहीं दी है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से धार्मिक आयोजनों में दी गई छूट के साथ ही पुष्कर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लग गई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु सरोवर में स्नान व मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे शहर में मेले से पहले ही खासी चहल-पहल बढ़ने लगी है।