Agnipath Scheme Protest: राजस्थान में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन, तोड़फोड़; अशोक गहलोत व सचिन पायलट ने योजना पर जताई नाराजगी
Agnipath Scheme Protest अग्निपथ योजना का राजस्थान में विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी इस योजना के विरोध में अपना आंदोलन शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Agnipath Scheme Protest :सेना में 'अग्निपथ' योजना का राजस्थान में विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के कई जिलों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी इस योजना के विरोध में आंदोलन शुरू किया है। सीकर में युवा सुबह से ही एकत्रित होना शुरू हो गए। दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में युवाओं ने एकत्रित होकर तोड़फोड़ की। युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने इस योजना पर नाराजगी जताई है।
आंदोलन की चेतावनी
"अग्निपथ" योजना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। सीकर में करीब 60 हजार युवा सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं ने 20 जून को दिल्ली कूच कर जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। जोधपुर में बड़ी संख्या में युवक रातानाड़ा चौराहे से रवाना होकर नई सड़क पर पहुंचे। युवाओं ने जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
रैली निकालर किया विरोध
प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने कहा कि केंद्र की इस योजना से हमारे साथ धोखा हुआ है। अब सेना में ठेका कर्मियों के समान चार साल की नौकरी मिलेगी। दूसरी तरफ, तीन साल से सेना भर्ती बंद होने के बावजूद युवा भर्ती रैली की तैयारी में जुटे थे। ऐसे में केंद्र सरकार को इस योजना को बंद कर पहले की तरह भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए। अजमेर में युवाओं ने रैली निकाल कर जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, अलवर सहित अन्य जिलों में भी अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया।
जयपुर में राजमार्ग जाम किया
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को जयपुर में राजमार्ग जाम किया गया था। जयपुर में युवाओं को संबोधित करते हुए रालोपा के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सेना में भर्ती की पुरानी व्यवस्था लागू किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पद दबाव बनाया जाएगा। अग्निपथ योजना से उन युवाओं के साथ धोखा हुआ है जो लंबे समय से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे।
अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने अग्निपथ योजना पर नाराजगी जताई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार देर शाम ट्वीट कर कहा कि सेना जैसे संवेदनशील संस्थान में संविदा भर्ती करना अविवेकपूर्ण फैसला है। सेना को अभी तक गैर राजनीतिक व वित्तीय बंधनों से मुक्त रखा गया। एक तरफ तो यह तर्क दिया गया कि सेना में नई पेंशन योजना को इसलिए लागू नहीं किया गया, जिससे सैनिक भविष्य की चिंता किए बगैर अपना योगदान दे सकें। अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। राजस्थान के हजारों युवा देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होते हैं। अग्निपथ योजना से राजस्थान सहित भारत के लाखों युवाओं में रोष व नाराजगी है। वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बयान में कहा कि अग्निपथ योजना को तत्काल बंद करना चाहिए। पहले सेना में खाली चल रहे पदों को भरना चाहिए था। सेना में दो साल से भर्तियां नहीं हुई है। कोरोना महामारी का बहाना बनाकर सरकार ने दो साल से खाली प चल रहे पदों को भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम के फायदे कम नुकसान ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सेना में चार साल के लिए भर्ती करने से कई परेशानी है। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल इस योजना को वापस लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।