Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajmer News: अजमेर मंडल के स्टेशनों पर UTS ऑन मोबाइल एप का प्रचार-प्रसार, यात्रियों को लंबी लाइनों से छुटकारा

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 11:05 PM (IST)

    इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए मंडल में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऑडियो वीडियो के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के निर्देशानुसार इस अभियान को सतत प्रक्रिया के रूप में चलाया जाएगा ताकि अधिकाधिक रेल यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के लाभ प्राप्त कर सकें।

    Hero Image
    अजमेर मंडल के स्टेशनों पर UTS ऑन मोबाइल एप का प्रचार-प्रसार। (फोटो- जागरण)

    अजमेर, जेएनएन। अजमेर मंडल के स्टेशन पर अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए विकसित किए गए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का रेलवे वाणिज्य स्टाफ द्वारा जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

    UTS ऑन मोबाइल एप का प्रचार-प्रसार

    इसी कड़ी में आज मंडल के प्रमुख स्टेशनों अजमेर, आबूरोड, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रेलवे के वाणिज्य विभाग के स्टाफ- मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक, वाणिज्य अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, टी सी सहित अन्य स्टॉफ द्वारा रेल यात्रियों को उनके मोबाइल में यूटीएस ऑन मोबाइल एप को डाउनलोड व इंस्टॉल कर इसके उपयोग की प्रक्रिया व फायदों के बारे में अवगत कराया गया और इसके अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हेतु अनुरोध किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश

    इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए मंडल में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऑडियो, वीडियो के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के निर्देशानुसार, इस अभियान को सतत प्रक्रिया के रूप में चलाया जाएगा, ताकि अधिकाधिक रेल यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल एप के लाभ प्राप्त कर सकें।

    यात्रियों को लंबी लाइनों से छुटकारा

    उल्लेखनीय है कि यूटीएस मोबाईल एप पर टिकट बुक करने से यात्रियों को टिकट खिड़की की लम्बी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलता है। टिकट काउंटर पर भीड़ में जेब कटने या अधिक नगद राशि साथ रखने की समस्या से भी निजात मिलती है।

    मोबाइल एप से टिकट बुक करने पर अनावश्यक रूप से जल्दी स्टेशन पहुचने की आवश्यकता नहीं रहती, जिससे यात्रियों का समय बचता है तथा ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट के फेर में गाड़ी छूटने की चिंता से मुक्ति मिलती है। कागज की कम खपत होने से हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है।