Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: दौसा में रक्षक ही बना भक्षक, महिला से किया दुष्कर्म तो ग्रामीणों ने चारपाई से बांधकर पीटा

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 09:58 PM (IST)

    राजस्थान में दौसा में पुलिसकर्मी ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। बता दें कि महिला के चिल्लाने-रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पुलिसकर्मी अर्धनग्न अवस्था में महिला के घर मिला। इस पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पकड़कर पहले तो पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बसवा थाना अधिकारी ने मामले की सूचना समय पर उच्च अधिकारियों को नहीं दी।

    Hero Image
    दौसा में पुलिसकर्मी ने महिला से किया दुष्कर्म (फाइल फोटो)

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई में पुलिसकर्मी ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। 15 अगस्त की रात महिला रात को घर में अकेली थी। देर रात करीब एक बजे पुलिसकर्मी ने जबरन घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि महिला के चिल्लाने-रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पुलिसकर्मी अर्धनग्न अवस्था में महिला के घर मिला। इस पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पकड़कर पहले तो पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। फिर एक चारपाई से बांधकर पिटाई की। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आरोपित पुलिसकर्मी को छुड़वाया।

    नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

    16 अगस्त को पीड़िता ने बसवा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपित के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर ग्रामीण नाराज हो गए और हंगामा करने लगे।

    जांच में जुटी पुलिस

    शुक्रवार को दौसा के जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पुलिस थाना अधिकारी रामनिवास मीणा और पुलिसकर्मी महेश गुर्जर को निलंबित कर दिया है। पुलिस उप अधीक्षक ईश्वर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को महिला के स्वजन जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गए थे। मौका पाकर पूर्व परिचित पुलिसकर्मी महेश गुर्जर महिला के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महेश के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

    थाना अधिकारी निलंबित

    जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बसवा थाना अधिकारी ने मामले की सूचना समय पर उच्च अधिकारियों को नहीं दी। ऐसे में घोर लापरवाही मानते हुए थाना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरोपित पुलिसकर्मी को भी निलंबित कर दिया है।