एक हफ्ते में दूसरी बार जयपुर जाएंगे PM मोदी, आज पीकेसी-ईआरसीपी का करेंगे शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर में पार्वती-काली सिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी) का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से प्रदेश के दौसा जयपुर झालावाड़ बारां कोटा बूंदी सवाई माधोपुर अजमेर टोंक करौली अलवर भरतपुर धौलपुर गंगापुर सिटी ब्यावर दूदू केकड़ी कोटपुतली-बहरोड़ खैरथल-तिजारा डीग और जयपुर ग्रामीण में पेयजल और सिंचाई का पानी उपलब्ध हो सकेगा। पहले चरण का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जागरण संवाददाता, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जयपुर में पार्वती-काली सिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी) का शिलान्यास करेंगे। प्रदेश के 21 जिलों के लिए पेयजल और सिंचाई की इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इन क्षेत्रों में सिंचाई और पानी हो सकेगा उपलब्ध
बता दें कि इस परियोजना से प्रदेश के दौसा, जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर सिटी, ब्यावर, दूदू, केकड़ी, कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग और जयपुर ग्रामीण में पेयजल और सिंचाई का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से बनाई जा रही इस परियोजना से किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल सकेगा। कई बार मांग करने के बावजूद राज्य सरकार परियोजना को लेकर मध्य प्रदेश के साथ हुए एमओयू को सार्वजनिक नहीं कर रही है। जनता को एमओयू के बारे में जानने का हक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।