Rajasthan Politics : आदिवासियों के धार्मिक स्थल मानगढ़ धाम में सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
तीन राज्यों के आदिवासी मतदाओं को साधने की रणनीति। बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। जोधपुर में कुछ लोगों द्वारा सर तन से जुदा होने जैसे नारे लगाए गए यह गहलोत सरकार की तुष्टिकरण का नतीजा है।

जागरण संवाददाता, जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को राजस्थान दौरे पर आएंगे । मोदी बांसवाड़ा जिले में स्थित आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल मानगढ़ धाम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे । मानगढ़ धाम राजस्थान और गुजरात सीमा पर एक पहाड़ी पर स्थित है। यहां पर गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाएं लगती है। मोदी का दौरा इस साल के अंत में होने वाले गुजरात और अगले साल होने वाले राजस्थान एवं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है। तीनों राज्यों के आदिवासियों में मानगढ़ धाम के प्रति गहरी आस्था है।
बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि पीएम के दौरे की तैयारियां की जा रही है। शीघ्र दौरे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा । जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मोदी के दौरे को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले 20 और 21 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा कोटा दौरे पर रहेंगे । नड्डा यहां भाजपा के पोलिंग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
गहलोत सरकार पर निशाना साधा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के मंत्री और कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष के पास हैं। जिसके बाद वे नैतिक बल खो चुके हैं। प्रदेश में गहलोत सरकार कमजोर है। लगता है सरकार नाम की प्रदेश मे कोई चीज नहीं है। कई मंत्रियों को कांग्रेस आलाकमान का नोटिस जारी हो चुका है। इससे उन्हे काम करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई है। कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त और परेशान है। भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता को गहलोत सरकार में नैतिक बल नहीं है।
सरकार की तुष्टिकरण का नतीजा
मंगलवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे अरुण सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर जाने वाले नेताओं की पार्टी में वापसी के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी । कमेटी की रिपोर्ट के बाद प्रदेशाध्यक्ष निर्णय करेंगे । उन्होंने यहां प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने कहा कि जोधपुर में कुछ लोगों द्वारा सर तन से जुदा होने जैसे नारे लगाए गए यह गहलोत सरकार की तुष्टिकरण का नतीजा है।
चौथी वर्षगांठ का जश्न मनाएगी
बैठक में तय किया गया कि नवंबर महीने में गहलोत सरकार अपनी चौथी वर्षगांठ का जश्न मनाएगी । इस दौरान पूरे प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा । सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में धरने-प्रदर्शन आयोजित होंगे । बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सह प्रभारी विजय राहटकर,प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे । भाजपा नेताओं ने वर्चुअल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम देखा ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।