PM Bikaner Visit: पीएम मोदी आज बीकानेर दौरे पर, चुनाव से पहले 24 हजार करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव से करीब पांच महीने पहले का बीकानेर दौरा राजनीतिक रूप से भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम की यात्रा से भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता राजनीतिक लाभ होने की उम्मीद कर रहे हैं। भाजपा के नेताओं का मानना है कि पीएम की यात्रा से बीकानेर हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर एवं नागौर जिलों की करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर पार्टी को लाभ होगा।
जागरण संवाददाता, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी शनिवार को बीकानेर में 24 हजार करोड़ से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे PM
जानकारी के अनुसार, पीएम अमृतसर-जामनगर आर्थिक एक्सप्रेस-वे खंड का लोकार्पण करेंगे। साथ ही पीएम अंतरराज्य ट्रांसमिशन लाइन के चरण-एक का लोकार्पण करेंगे।
पीएम हरित उर्जा गलियारे के तहत निर्मित योजना, बीकानेर-भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन का लोकार्पण करने के साथ ही बीकानेर में 30 बेड वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम का लोकर्पण करने के साथ ही बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर खर्च होने वाले 450 करोड़ का बजट खर्च करने के काम का उद्धाटन भी करेंगे।
चुनावी मौसम की तैयारियां
मोदी का चुनाव से करीब पांच महीने पहले का बीकानेर दौरा राजनीतिक रूप से भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम की यात्रा से भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता राजनीतिक लाभ होने की उम्मीद कर रहे हैं।
भाजपा के नेताओं का मानना है कि पीएम की यात्रा से बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू एवं नागौर जिलों की करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर पार्टी को लाभ होगा। विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं उद्धाटन के मौके पर पीएम के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।