Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत की विकास यात्रा देख हर कोई हैरान', Rising Rajasthan Summit में पीएम ने बताई '4D' की ताकत

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 12:30 PM (IST)

    PM Modi in Rising Rajasthan Summit राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आज पीएम मोदी शामिल हुए। पीएम ने कहा कि भारत जिस तेजी से विकास की राह पर है उसे देख देश ही नहीं विदेशी निवेशक भी उत्साहित हैं। पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है जो इसका परिणाम है।

    Hero Image
    PM Modi in Rising Rajasthan Summit जयपुर समिट में बोलते हुए पीएम मोदी। (फोटो- भाजपा एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, जयपुर। PM Modi in Rising Rajasthan Summit राजस्थान में आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आगाज हुआ। इस समिट में पीएम मोदी भी पहुंचे और उन्होंने इसे राजस्थान की विकास यात्रा में एक अहम पड़ाव बताया। पीएम ने देश-दुनिया से बड़ी संख्या में आए प्रतिनिधि और निवेशकों का भी Rising Rajasthan Global Investment Summit में स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के विकास को देखकर हर कोई उत्साहित

    पीएम ने आगे कहा कि आज दुनिया का हर विशेषज्ञ, हर निवेशक भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद, सात दशक में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, लेकिन पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।

    पीएम ने बताई '4D' की ताकत

    • पीएम ने इसी के साथ '4D' की ताकत के बारे में जिक्र किया। पीएम ने कहा, डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डाटा और डिलिवरी की पावर क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है।
    • उन्होंने कहा कि भारत में जैसे विविधतापूर्ण देश का लोकतंत्र इतना सशक्त हो रहा है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
    • पीएम ने कहा कि डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है। आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है। 
    • भारत ने दिखाया है कि कैसे डिजिटल तकनीक का जनतंत्रीकरण हर क्षेत्र, हर वर्ग को फायदा पहुंचा रहा है।

    पहले की सरकार के कारण राजस्थान को हुआ नुकसान

    पीएम ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसी का नुकसान राजस्थान को उठाना पड़ा। आज हमारी सरकार 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है।