Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में फिर पीएम मोदी का 'गारंटी' दांव, मुख्यमंत्री भजनलाल बोले - 'भारत सफलता के नए कीर्तिमान छू रहा है'

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Fri, 16 Feb 2024 03:57 PM (IST)

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राष्ट्र के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा देश सफलता के नए कीर्तिमान छू रहा है। यूपीआई में आपके विजन का परिणाम पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थान हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर अपना भरोसा जता रहे हैं।

    Hero Image
    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राष्ट्र के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की।

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राष्ट्र के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा, "देश सफलता के नए कीर्तिमान छू रहा है। यूपीआई में आपके विजन का परिणाम पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थान हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर अपना भरोसा जता रहे हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां विकसित भारत-विकसित राजस्थान कार्यक्रम में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नई नीतियों और उन्हें जमीन पर लागू करने के प्रयासों के माध्यम से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोगों ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में रखकर उन तक पहुंचने का गंभीर प्रयास किया है।

    शर्मा ने कहा, "पहले सरकार की ओर से एक रुपया भेजा जाता था तो कहा जाता था कि लाभार्थी के पास पंद्रह पैसे पहुंचते थे। लेकिन इस लीकेज को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोलने, डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी को सब्सिडी राशि और पेंशन भेजने का अभूतपूर्व कदम उठाया है।"

    उन्होंने कहा, "इससे सब्सिडी का रिसाव रुक गया है और अगर 100 पैसे जारी होते हैं तो पूरे 100 पैसे लाभार्थी तक पहुंचते हैं।" प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं के वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन से पहले शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "हम 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र के आधार पर आपसे (पीएम) प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं।" मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विकसित भारत शिविर के तहत लूनी, जोधपुर, भीलवाड़ा, केकड़ी, अजमेर, राजसमंद, नागौर, सीकर और टोंक में कई शिविरों का दौरा किया।

    उन्होंने कहा, "इन शिविरों के माध्यम से राजस्थान में तीन करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया है। इस यात्रा ने लोगों को योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक किया है। पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिला है।" मुख्यमंत्री ने 'विकसित भारत यात्रा' के तहत राज्य के प्रदर्शन को भी साझा किया।

    कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, बिजली पारेषण, पेयजल और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मोदी ने 8-लेन दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड एलाइनमेंट (एनई-4) के तीन पैकेजों का उद्घाटन किया।

    उन्होंने देबारी में एनएच-48 के चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग खंड को काया गांव में एनएच-48 के दक्षिणपुर-शामलाजी खंड से जोड़ने वाले 6-लेन ग्रीनफील्ड उदयपुर बाईपास का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कई अन्य परियोजनाओं का भी शुक्रवार को उद्घाटन किया, जो राजस्थान के झुंझुनू, आबू रोड और टोंक जिलों में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार करेंगी।

    उन्होंने क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए लगभग 2,300 करोड़ रुपये की आठ महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही, मोदी ने राजस्थान में लगभग 5,300 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण सौर परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया, 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली पारेषण क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

    उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं सहित लगभग 2400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और जोधपुर में इंडिया ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम राज्य भर में लगभग 200 स्थानों पर आयोजित किया गया और इसमें मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए।