अजमेर में बनेगा पासपोर्ट सेवा केन्द्र, वीजा नियमों को भी आसान बनाने की तैयारी
Ajmer News राजस्थान के अजमेर में पासपोर्ट कार्यालय बनाया जाएगा जिससे लोगों की जरूरतों को समय रहते पूरा किया जा सके। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए वीजा नियमों को भी सरल बनाया जाएगा। यह कहना है राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का। गुरुवार को उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलकर इसका मुद्दा उठाया। पढ़ें पूरी खबर।

जेएनएन, अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। श्री देवनानी ने श्री जयशंकर से इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अजमेर के पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र को पासपोर्ट सेवा केन्द्र में क्रमोन्नत किये जाने, बांग्लादेश में हिन्दुओं के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार, अजमेर में बढ़ते बांग्लादेशियों से बन रही समस्याओं से निजात दिलाने और वीजा के सरलीकरण किये जाने का अनुरोध किया। श्री देवनानी को विदेश मंत्री ने इन सभी पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया।
अजमेर से विदेश जाने वालों की संख्या अधिक
देवनानी ने जयशंकर को बताया कि अजमेर ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध है। पुष्कर तीर्थ, सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, एएसआई स्मारकों, किशनगढ़ में उच्च श्रेणी की संगमरमर की खदानों और अजमेर क्षेत्र के एनआरआई समुदाय के कारण अजमेर ने विश्व के पर्यटन मानचित्र पर गौरवपूर्ण स्थान बनाया है।
उन्होंने कहा कि अजमेर स्थित वर्तमान डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में प्रतिदिन 80 औसत बुकिंग होती है, जिन्हें न्यूनतम 20 दिन का प्रतीक्षा समय दिया जाता है। जो कार्य की अधिकता के कारण लगभग 60 दिन तक बढ़ जाता है। अजमेर से विदेशों में जाने वाले लोगों की संख्या अधिक है। अजमेर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते हुए प्रदर्शन को पूरा करने में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र अपर्याप्त सिद्ध हो रहा है, जिसके कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर द्वारा भी अजमेर में बार-बार शिविर लगाये जाने की आवश्यकता पड़ती है।
अजमेर में बनेगा पासपोर्ट सेवा केन्द्र
देवनानी ने कहा कि वर्तमान डाकघर व्यवस्था को पूर्ण पासपोर्ट कार्यालय में अपग्रेड किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों और अंतरराष्ट्रीय यातायात की जरूरतों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे यहां के व्यवसाय के मामले में भी उत्तरोत्तर प्रगति हो सकेगी। इससे न केवल जयपुर कार्यालय पर काम का बोझ कम होगा, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को अनावश्यक सड़क यात्रा से भी छुटकारा मिल सकेगा। इन परिस्थितियों में अजमेर स्थित कार्यालय और बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने का अनुरोध करते हुए देवनानी ने विदेश मंत्री से कहा कि इससे लोगों को अपने निकटतम स्थान पर भारत सरकार की पासपोर्ट और अन्य संबंधित अनिवार्य सेवाएं आसानी से मिल सकेगी।
अवैध बांग्लादेशियों की समस्या का भी होगा समाधान
देवनानी ने विदेश मंत्री से बांग्लादेश में हिन्दुओं के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार पर गहरी चिंता व्यक्त की। देवनानी ने अजमेर में अवैध बांग्लादेशियों से बढ़ रही समस्याओं के समाधान का मार्ग भी निकालने का विदेश मंत्री से आग्रह किया।
वीजा को बनाया जाएगा सरल
देवनानी ने विदेश मंत्री को बताया कि वीजा को सरल बनाया जाये। उन्होंने कहा कि हाल ही उनकी जापान यात्रा के दौरान भारतीयों ने जापान में वीजा में आ रही तकनीकी समस्याओं का जिक्र किया था। देवनानी ने इसके समाधान के लिए भी विदेश मंत्री से अनुरोध किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।