Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में ही रहेगी भारतीय मां और पाकिस्तानी पिता की बेटी, जानिए कैसे मिली अनुमति

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 11:21 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश के बीच डेढ़ वर्षीय पाकिस्तानी बच्ची को उसकी भारतीय मां के साथ राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहने की अनुमति दे दी गई है। मानवीयता के आधार पर लिए गए इस निर्णय से मां और बच्ची दोनों को राहत मिली है।

    Hero Image
    भारतीय मां व पाकिस्तानी पिता की बेटी श्रीगंगानगर में ही रहेगी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश के बीच डेढ़ वर्षीय पाकिस्तानी बच्ची को उसकी भारतीय मां के साथ राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहने की अनुमति दे दी गई।

    तीन दिन पहले बच्ची को लेकर मां रश्मि और अन्य स्वजन अटारी बार्डर पहुंचे, जहां पाकिस्तान के अमरकोट निवासी पिता डॉ. धनपत सोढ़ा भी उसे लेने आ गए थे। इसी बीच रश्मि व उसके स्वजनों की गुहार पर उच्च स्तरीय अधिकारियों ने मानवीयता के आधार पर निर्णय लिया कि बच्ची की देखरेख के लिए मां का उसके साथ होना आवश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में हुई थी रश्मि की शादी

    जैतसर थाना अधिकारी इमरान खान ने बताया कि 3एलसी-ए गांव की रश्मि का विवाह करीब तीन साल पहले हुआ था। वह पाकिस्तान में ही रह रही थी, मगर अब तक उसे वहां नागरिकता नहीं मिली है। वहीं, उसकी बेटी का जन्म चूंकि पाकिस्तान में हुआ, वह वहां की नागरिक हो गई।

    शादी के बाद पहली बाई आई थी मायके

    विवाह के बाद पहली बार कम समय के लिए वीजा मिलने पर रश्मि बच्ची के साथ तीन अप्रैल को मायके आई थी। पुलिस पाकिस्तानी नागरिकों को तलाश कर पाकिस्तान भेज रही थी। इसी क्रम में बच्ची के बारे में पता चला। पहले तो रश्मि बच्ची को वापस भेजने को तैयार नहीं हुई, लेकिन भारत सरकार के निर्देशों के कारण उसे इसके लिए मजबूर होना पड़ा। रविवार को वह अटारी बार्डर पहुंच भी गई, मगर मां-बच्ची को साथ रहने की अनुमति मिलने के बाद दोनों अपने गांव लौट आई हैं।

    यह भी पढ़ें: UNSC में भी पाक को घेरने की तैयारी में भारत, जयशंकर ने संभाला मोर्चा; इन देशों का मिला फुल सपोर्ट

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पीएम मोदी से मिले सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी रहे मौजूद