Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क की भारत की सीमा में घुसपैठ, राजस्थान के जिलों में एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी

    Updated: Tue, 13 May 2025 11:30 PM (IST)

    पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां इन इलाकों में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रही हैं। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इस तरह की सूचना के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई हैं। खासकर श्रीगंगानगर जैसलमेर बाड़मेर और बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पहले भी इन इलाकों में पाकिस्तानी सिमकार्ड और नेटवर्क का उपयोग होता रहा है।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने सीमा के निकट मोबाइल टावरों की नेटवर्क रेंज बढ़ाई (सांकेतिक तस्वीर)

    नरेंद्र शर्मा, जागरण, जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद अब पाकिस्तान ने सीमा के पास मोबाइल नेटवर्क की रेंज बढ़ा दी है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां इन इलाकों में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रही हैं।

    सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान

    केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इस तरह की सूचना के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई हैं। खासकर श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सिम कार्ड यूज किया तो खैर नहीं

    उधर, श्रीगंगानगर के कलेक्टर डॉ. मंजू व जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर स्थानीय नागरिकों को पाकिस्तानी सिम कार्ड और नेटवर्क का उपयोग नहीं करने की चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    बता दें कि पहले भी इन इलाकों में पाकिस्तानी सिमकार्ड और नेटवर्क का उपयोग होता रहा है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई लोग पकड़े गए, जिनके पास पाकिस्तानी सिमकार्ड मिले।

    जैसलमेर में विशेष चौकसी

    जैसलमेर में सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है। स्थानीय नागरिकों को हाई अलर्ट के तहत नियमों का पालन करना होगा। उन्हें बीएसएफ और पुलिस चेकपोस्ट पर जानकारी देनी होगी। परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य है और आवाजाही सुबह से दोपहर तीन बजे तक ही होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner