Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: राजस्थान के फलोदी उत्तरलाई और नाल एयरबेस पर पाकिस्तानी मिसाइल अटैक नाकाम, हर दिन इस वक्त रहेगा Black Out

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:33 PM (IST)

    Operation Sindoor पाकिस्तान ने राजस्थान के उत्तरलाई फलोदी और नाल एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की जिसे भारत के वायु रक्षा तंत्र ने नाकाम कर दिया। राजस्थान हाई अलर्ट पर है बीएसएफ और वायुसेना सतर्क। सीमावर्ती गांवों को तैयार रहने को कहा गया है। जोधपुर बाड़मेर जैसलमेर में स्कूल बंद रात में ब्लैकआउट लागू। मुख्यमंत्री और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

    Hero Image
    पश्चिमी राजस्थान के फलोदी उत्तरलाई और नाल एयरबेस पर पाक के मिसाइल हमले को किया गया नाकाम।

    जेएनएन, जोधपुर। पाकिस्तान की ओर से उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया। इन स्थानों में पश्चिमी राजस्थान के उत्तरलाई ( बाड़मेर ), फलोदी और नाल (बीकानेर) शामिल थे। ये तीनों ही वायुसेना के एयरबेस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने निष्क्रिय कर दिया। राजस्थान पहले से ही अलर्ट मोड पर है, लेकिन घटनाओं को देखते हुए सतर्कता और बढ़ा दी गई है। इधर युद्ध जैसे हालात को लेकर सरकारी स्तर पर भी गंभीरता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से जोधपुर संभाग के सभी आठ जिलों का फीडबैक लेने की जानकारी है।

    सरहदी गांव को मुस्तैद रहने को कहा गया

    बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग ने बताया कि सरहदी गांव खाली नहीं करवाए गए हैं लेकिन , तैयार रहने को कहा गया है । यानी , आपात स्थिति में यहां के लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की बौखलाहट के तहत हुए हमले में पश्चिमी राजास्थान के फलोदी उत्तरलाई बाड़मेर और बीकानेर के नाल में मिसाइलों के अवशेष मिले है। इसके बाद जमीन पर बीएसएफ तो आसमान में एयरफोर्स और अधिक अलर्ट है ।

    बीएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है । जोधपुर एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स बंद किए जा चुके है। जोधपुर , बीकानेर , फलौदी बाड़मेर , जैसलमेर और श्रीगंगानगर में स्कूलों व विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गयी है। स्थानीय पुलिस एवं जिला प्रशासन को सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सचिव सुधांश पंत भी स्थानीय प्रशासन से लगातार अपडेट ले रहे हैं । जोधपुर संभाग के सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं, अस्पतालों में व्यापक बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

    आगामी आदेश तक प्रतिदिन रहेगा सीमावर्ती इलाकों में ब्लैक आउट

    सीमावर्ती इलाकों में चार घंटे ब्लैक आउट रहेगा। सीमावर्ती इलाके में रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक रोज ब्लैक आउट रखने के निर्देश जारी किए है। इसके बाद जोधपुर और जैसलमेर में बुधवार रात 12 से गुरुवार सुबह 4 बजे तक ब्लैक आउट रहा ।

    इस दौरान जोधपुर डिस्कॉम की ओर से भी पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त करती रही थीं। जहां - जहां लोग बैटरी से लाइट जला रहे थे , वहां पुलिस जाकर समझाती थी । इसके बाद लाइट बंद हो रही थी। एंटी ड्रोन सिस्टम भी 24 घंटे सक्रिय कर दिए गए हैं । जवानों को हर संदिग्ध स्थिति से सीधे निपटने के निर्देश हैं।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बेनकाब, आतंकियों के जनाजे में सेना और गुरुद्वारे पर हमले की तस्वीरें; विदेश सचिव ने झूठ से उठाया पर्दा